अरपा अर्पण द्वारा वृक्ष में कील लगाकर विज्ञापन करने से वृक्षों को होने वाले नुकसान से बचाने जागरूकता अभियान …….
बिलासपुर/ मनोज शर्मा – अरपा अर्पण आभियान के द्वारा अरपा नदी के संरक्षण के लिए पेड़ लगाकर विगत कई वर्षों से निरन्तर प्रयास किया जाता रहा है इसी के साथ संस्था द्वारा शहर में रोड किनारे पेड़ो में कील के सहारे विज्ञापन लगाकर जो नुकसान पहुंचाया जाता है उसके लिए संस्था के सदस्यों द्वारा लगातार लोगों को जागरूक कर रहें हैं और विज्ञापन को निकाला जा रहा हैं ।ये बड़ा ही सराहनीय कार्य हैं और लोगों को इसमें बड़ चढ़ कर सहयोग करना चाहिए , जिस तरह से ग्लोबल वार्मिंग के कारण लगातार तापमान में वृद्धि हो रहा है यदि समय रहते लोग पेड़ लगाकर उसे संरक्षित नहीं करेगें तो आने वाले समय में इसका गम्भीर परीणाम हम सभी को भुगतना पड़ सकता है।