भाटापारा। 2 दिवसीय ओपन स्टेट कराते चैम्पियनशिप का आयोजन 27 एवं 28 मई विवेकानंद खेल परिसर कोटा स्टेडियम रायपुर में किया गया था इस कराते प्रतियोगिता में राज्य के 25 जिलो से लगभग 500 खिलाडियो ने हिस्सा लिया जिसमे भाटापारा सिंसिकाई शुतो रियो कराते क्लब के 6 खिलाड़ियों ने भाग लिया उक्त प्रतियोगीता में भाटापारा के 6 खिलाड़ियों अपनी बेहतर प्रदर्शन किया । जिसमे कुमिते में किरण साहू, हरिश साहू ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाकर अपने क्लब एवं नगर का नाम रोशन किया, साथ ही जयराम साहू, प्रेमलता साहू, भावना यादव, रोहन डहरिया खिलाड़ियो का बेहतर प्रदर्शन रहा । जिस पर कराते प्रक्षिक्षक गोपाल साहू, रामबिहारी ठाकुर, लिवंशी देवदास, प्रितेश देवदास, सुधीर साहू, हर्ष साहू, गोमती साहू, मोहनी, शिवम साहू, जया देवांगन, गिरीश, रोबिन, अरुण, रुद्र पांडेय एवं बड़ी संख्या में खिलाड़ीगण मौजूद रहे ।
सेंसिकाई शुतो रियो कराते क्लब भाटापारा से 2 खिलाड़ी ने रायपुर ओपन कराते में बेहतर प्रदर्शन से मेडल प्राप्त किया

