प्रांतीय वॉच

आंधी तूफान से गिरा हाईटेंशन टावर, कई गांवों में ब्लैक आउट

Share this

कोरबा. प्रदेश के कुछ दिनों से कई हिस्सों में शाम होते ही आंधी-तूफान का दौर चल रहा है. ऐसे में कई जगहों पर पेड़ गिर रहे हैं, तो कहीं बिजली के तार टूट रहे हैं. रविवार को पाली ब्लॉक के मदन के पास भी मखुरा तालाब के पास हाईटेंशन टावर आंधी तूफान के चलते गिर गया. जिससे विद्युत व्यवस्था प्रभावित रही. जिसकी वजह से कई गांवों में ब्लैक आउट हो गया. ये टावर 70 फुट ऊपर से गिरा.

नौतपा लगने के साथ ही जहां लोगों को भीषण गर्मी और उमस झेलनी पड़ रही है, वहीं दूसरी ओर दोपहर बाद मौसम अचानक बदला जा रहा ह. तेज आंधी तूफान और बारिश होने से बिजली व्यवस्था चरमरा गई है. पाली ब्लॉक के कई गांव में ब्लैकआउट की स्थिति बनी रही. वहीं तहसील मुख्यालय में भी कई घंटे तक बिजली बंद रही. तेज आंधी तूफान के चलते कई पेड़ धराशाई हो गए. कई घरों के छज्जे उड़ गए लोगों को कई प्रकार के समस्याओं से गुजरना पड़ा.

बताया जा रहा है कि ट्रांसमिशन लाइन का ये टावर भिलाई के दामारा में ग्रेड के सब स्टेशन को कोरबा से बिजली आपूर्ति करता है. इस हाईटेंशन टावर के धराशाई होने से सब स्टेशन को होने वाली बिजली की आपूर्ति प्रभावित हुई है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *