
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल भरनी में 25 दिवसीय योग शिविर का आयोजन
बिलासपुर /यू मुरली राव –शनिवार से पूरे देश में 25 दिवसीय योग कार्यकम की शुरूवात हो गई है। योग को अपने दैनिक जीवन में आत्मसात करने तथा उसकी महता को सभी तक प्रसारित करने हेतु केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल भी प्रतिबद्ध है।

जिसका आगाज आज दिनाँक 27/05/2023 शनिवार को ग्रुप केन्द्र केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल परिसर भरनी में 25 दिवसीय योग कार्यक्रम की विधिवत शुरूवात कर लिया गया है इसमें कार्मिको तथा उनके परिवार के लगभग 200 लोगों को न केवल योगाभ्यास कराया गया अपितु योग कार्यक्रम से जुड़ने हेतु सभी से अनुरोध तथा प्रेरित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राजपॉल सूद, पुलिस उपमहानिरीक्षक चिकित्सा, संयुक्त चिकित्सालय बिलासपुर, के द्वारा किया गया तथा इस अवसर पर श्री रामबिलास गुप्ता (कमाण्डेन्ट), डा.राजेश गर्ग (मुख्य चिकित्सा अधिकारी), श्रीमती अशलेषा कोड (मुख्य चिकित्सा अधिकारी), श्री अजीत कुमार दिवाकर (मुख्य चिकित्सा अधिकारी), श्री बी के चौधरी (उप कमा०), श्री मयंक कुमार इनसेना (उप कमा०), श्रीमती नीलिमा नरजरी (उप कमा0 मंत्रा), के अलावा ग्रु०के० केरिपुबल बिलासपुर के अन्य अधिकारी / अधीनस्थ अधिकारी तथा जवान शामिल थे।
