
हेमू नगर और गणेश नगर में तेज हवा से गिरा बिजली का खंबा बाल बाल बचे राहगीर
बिलासपुर/ यू मुरली राव-आज शाम हेमू नगर चौक के आगे ओवर ब्रिज के रास्ते पर एवं गणेश नगर नयापारा चौक के पास बहुत पुराना बिजली का खंबा जिस पर बिजली प्रवाहित हो रही थी वह तेज हवा से गिर गई, दोनों जगह व्यस्ततम सड़क होने के कारण लोगों का आना जाना हमेशा रहता है यह की विद्युत पोल गिरते समय राहगीरों का उस पर नजर पड़ी और जान बचाकर भागे जान-माल की नुकसान नहीं हुआ है, स्थानीय निवासी मुकेश मोटवानी ने हमारे संवाददाता को बताया कि बिजली का खंबा बहुत पुराना था नीचे से पूरा सड़ गया था इसलिए जरा सी हवा में खंभा गिर गया, विद्युत विभाग इस पर ध्यान नहीं दिया विद्युत विभाग की घोर लापरवाही है। गणेश नगर निवासी मोहित कुर्रे एवं मकसूद खान ने बताया कि ऐसे कमजोर अनेक खंभे इस क्षेत्र में जरा सा हवा आते ही मुड़ जाती है या गिर जाती है विद्युत विभाग को मौखिक रूप से शिकायत करने के बाद भी इस पर ध्यान नहीं दिए गणेश नगर में रोज बीच-बीच में बिजली बंद रहती है मेंटेनेंस के नाम पर या कटौती के नाम पर रोज की घटना है।

अभी दो बिजली का खंबा इस क्षेत्र में गिरने की जानकारी मिली है पता नहीं बिलासपुर में और कितने खंबे गिरे होंगे छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल को बारिश के मौसम आने से पहले इस पर ध्यान देना था जो बिजली का खंबा पूरी तरह से खराब कमजोर है उसे बदल देना चाहिए नहीं तो आने वाले समय में जनता को इसकी भारी कीमत एवं जान माल का नुकसान हो सकती है।


