घर में घुसकर एसईसीएल कर्मचारी की गई हत्या !
कोरबा।मामला दीपका थाना क्षेत्र के एसईसीएल गेवरा कॉलोनी के ऊर्जा नगर की है। बताया गया है कि ऊर्जा नगर के मकान नंबर 7 में रहने वाले जगजीवन रात्रि के मकान में मंगलवार की रात लगभग 2:00 बजे कुछ लोग आये और दरवाजा खोलने के लिए कहा, जैसे ही जगजीवन ने दरवाजा खोला इसी दौरान उन्होंने धारदार हथियार से जगजीवन पर हमला कर दिया। जगजीवन की मौत हो गई। घटना से भयभीत घर में जगजीवन की पत्नी अपने बच्चों को लेकर बगल के कमरे में जाकर छिप गई। हमलावरों के लौटते ही किसी तरह हिम्मत जुटाकर जगजीवन की पत्नी ने इसकी जानकारी अपने पड़ोसियों को और पुलिस को दी। एसईसीएल कर्मी की हत्या की सूचना पाते ही दीपका पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के आला अधिकारियों की टीम व डॉग स्कॉट की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। एसएससीएल कर्मी जगजीवन की हत्या किसने और क्यों की है या अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस की टीम सभी एंगल को लेकर जांच कर रही है। एसईसीएल कर्मी की हत्या से पूरे क्षेत्र में दहशत है।
कटघोरा थाना क्षेत्र के छुरी इलाके में युवक की हुई हत्या की वारदात को 24 घंटे भी नहीं बीती थे की दीपका इलाके में मर्डर की घटना से उर्जाधानी में सनसनी फैल गई है।
कटघोरा थाना क्षेत्र के छुरी इलाके में युवक की हुई हत्या की वारदात को 24 घंटे भी नहीं बीती थे की दीपका इलाके में मर्डर की घटना से लोगों में दहशत का माहौल है।