प्रांतीय वॉच

छत्तीसगढ़ में गौठानों पर सियासत:बीजेपी के “चलबो गौठान,खोलबो पोल’अभियान…प्रदेश अध्यक्ष क्षेत्र के विभिन्न गोठान में पहुंचकर निरीक्षण किया

Share this

राजू कुंडू परलकोट:-भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर एवं जिला कांकेर कार्यसमिति बैठक के निर्देशानुसार आज परलकोट क्षेत्र भाजपा मंडल पखांजूर के अंतर्गत चलबोकि गोठान खोलबो पोल अभियान के अंतर्गत पूर्व प्रदेश अध्यक्ष माननीय  विक्रम उसेंडी जी पंखाजूर क्षेत्र के विभिन्न गोठान में पहुंचकर निरीक्षण कर भूपेश सरकार की भारी भ्रष्टाचार का पोल खोला गया है इस अवसर पर सर्वप्रथम पी.वी. 64 श्रीपुर, भिंगिडार एवं ऐसेबेड़ा में पहुंचकर गोठानों का भ्रष्टाचार का पोल खोला गया एवं कांग्रेस सरकार के विरुद्ध नारेबाजी किया गया एवं भारतीय जनता पार्टी की जय घोष किया गया गोठान के नाम पर भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार ने 13 सौ करोड़ का दुरुपयोग करके भारी भ्रष्टाचार किया है भूपेश बघेल कहता है कि प्रत्येक गोठान में लगभग ₹19 लाख खर्च किया गया है जबकि गोठानों में निरीक्षण किया गया 19 लाख का काम नहीं हुआ गोठान के नाम पर सरपंच और ग्राम पंचायत को परेशान किया गया ग्राम पंचायतों का पैसा गोठानों में खर्च किया गया सरपंच उधारी में फंसे हैं गोठान समिति में जबरन कब्जा किया गया बिना चुनाव के ,भारत सरकार ने मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन 14, वा वित्त ,15 वा वित्त LWE रूबन DMF जैसी योजनाओं से गांव के विकास के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने जो पैसा पंचायत के विकास के लिए भेजा था उसी को गोठान में खर्च दिखाकर भ्रष्टाचारी किया गया गाय वे गांव के साथ अन्याय है गोठान में 300 गाय रखने का नियम है लेकिन निरीक्षण किया किया गया तो एक भी गाय नहीं मिला गोबर खरीदी के नाम पर प्रतिमाह करोड़ों का भुगतान कांग्रेस सरकार कर रही है लेकिन राशि किसी को मिला नहीं तो ₹ 2 प्रति किलो की दर से गोबर खरीदा गया और वर्मी कंपोस्ट के नाम पर कंकड़ पत्थर मिलाकर वही गोबर ₹10 किलो की दर से जबरन सोसाइटी में बेचा गया कांग्रेस के चंद लोगों के भ्रष्टाचार का पैसा दिलाने के लिए बिना वर्मी कंपोस्ट की सोसाइटी से जबरन फर्जी भुगतान कर दिया गया 10,000 प्रति महीना रखरखाव के नाम पर भेज कर इसमें भ्रष्टाचार किया गया कांग्रेस सरकार रोकाछेका की बात करते लेकिन गाय सड़क पर घूमती हैं आरोप लगाया गया आज के इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष माननीय विक्रम उसेंडी जी जिला भाजपा उपाध्यक्ष श्री असीम राय जी सांसद प्रतिनिधि गणेश शाह जी मंडल महामंत्री  मनोज हालदार जी जिला महामंत्री किसान मोर्चा स्वपनतरफदार र्जी किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष शिवानंद मंडल जी एसटी मोर्चा मंडल अध्यक्ष परमेश्वर उसेंडी जी पीयूष जी मंडल उपाध्यक्ष नारायण साना जी वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं परितोष दास गुप्ता जी प्रफुल्ल जी भवतोष जी राकेश मृणाल देवासी शॉपिंग मॉल विश्वास योगी सरकार रनिंग उपेंद्र व्यापारी गुरुदास शंकर विशाल मुंडो रोबिन परेश मानिक सुधीर सुनील मंडल अरुण सरकार गोलोक विश्वास काली काला दास कन्हाई लाल शुभंकर अनुपम प्रशांत सरकार जेस्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ता पदाधिकारी गण संयोजक सहसंयोजक गण बुत अध्यक्ष एवं इलेक्ट्रॉनिक प्रिंट मीडिया के पत्रकार साथी उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *