कुसमी

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर,एसडीओपी रितेश चौधरी ने, थाना,चौकी प्रभारियों का विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लिया मीटिंग।

Share this

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर,एसडीओपी रितेश चौधरी ने, थाना,चौकी प्रभारियों का विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लिया मीटिंग।

कुसमी(फिरदौस आलम) पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उक्त चुनाव को सफलतापूर्वक एवं सरलता पूर्वक संपन्न कराने के संबंध में एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी को विस्तृत दिशा निर्देश देते हुये तत्परतापूर्वक दिये गये निर्देशों का क्रियान्वयन के संबंध में आदेश देने पर, एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी ने कुसमी अनुविभाग के थाना एवं चौकी प्रभारियों की मीटिंग लेते हुये पुलिस अधीक्षक के द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों को अधीनस्थ अधिकारियों को अवगत कराते हुये निर्देशित किया।
कुसमी अनुविभाग में कुल 206 मतदान केन्द्रों का भौतिक निरीक्षण कर जायजा लेने कि तथा उक्त मतदान केन्द्र की वर्तमान स्थिति कैसी है एवं वहां किसी भी प्रकार की सुधार की आवश्यता है। तो तत्संबंध में रिपोर्ट कर कार्यवाही करें। वही विगत वर्षों में हुये चुनावों का विश्लेषण कर चुनाव संबंधी अपराध एवं उक्त अपराध में शामिल अपराधियों के संबंध में संज्ञान लेकर निगरानी करें। कुसमी अनुविभाग सरगुजा, जशपुर जिला एवं झारखंड राज्य से लगा हुआ है। जिसे: तत्काल प्रभाव से बार्डर पर एमसीपी की कार्यवाही कर संदिग्ध गतिविधियों पर अंकुश लगाने। अनुविभाग के हिस्ट्रीशीटर, गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाशों की वर्तमान स्थिति का जायजा लेकर उनपर सतत निगाह रखने निर्देशित किया गया।
जिला बदर योग्य व्यक्तियों के संबंध में प्रतिवेदन तैयार कर कार्यवाही हेतु वरिष्ठ कार्यालय भेजे। अनुभाग में ऐसे बंदूक लायसेंस दारान व्यक्ति जिनके पास बंदूक है। उनके संबंध में जांच कार्यवाही कर प्रतिवेदन भेजे। एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी ने अनुभाग के समस्त थाना चौकी प्रभारियों को लगातार होटल, लॉज, ढाबा, बस स्टैण्ड इत्यादियों की सघन चेकिंग कर संदिग्ध व्यक्तियों पर कार्यवाही करने हेतु हिदायत दिया। सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत समस्त राजनैतिक दलों, गणमान्य नागरिकों, कोटवारों इत्यादि की मीटिंग लेकर आगामी चुनाव के संबंध में इनसे सुझाव लेकर सहयोग प्राप्त करें। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुये बाहर से आने वाले फ ोर्सों के रहने रुकने के संबंध में अभी से कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। एसपी मोहित गर्ग ने एसडीओपी कुसमी को हिदायत दिया हैए कि कुसमी अनुभाग सरहदी एवं दूरस्थ इलाका है। अत: नशीली एवं मादक पदार्थों के संबंध में कड़ी कार्यवाही करते हुये एवं चोरी के प्रकरणों को तत्परता से सुलझाते हुये चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगावे। विगत समय में कुसमी अनुभाग के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा अच्छा काम करने पर एसपी ने उन्हें समय-समय पर पुरस्कृत करते हुये कुसमी अनुभाग के सभी अधिकारी, कर्मचारियों को आगामी विधानसभा चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के संबंध में हिदायत देते हुये कड़ी मेहनत कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। चुनाव संबंधी उक्त मीटिंग में एसडीओपी कुसभी रितेश चौधरी के साथ-साथ चौकी प्रभारी बरियो उनि अमित बघेल, थाना शंकरगढ़ थाने के उनि रमेश एक्का, पुलिस सहायता डीपाडीहकला से प्र.आर. रामसेवक भगत, थाना कुसमी से उनि कोमल तिग्गा, सउनि नवासाय थाना कोरंधा से प्र.आर अमोल कश्यप उपस्थित थे।

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *