सूरजपुर। जिले के कई जंगल भीषण आग अपनी चपेट में ले रही हैं। लगातार जंगलों में आगजनी की घटना सामने आती रहती है और ऐसी ही एक घटना की तस्वीरें सूरजपुर से सामने आ रही हैप्रेमनगर न परीक्षेत्र के श्यामपुर जंगल में जबरदस्त आग लगी हुई है। लगातार आगजनी की घटना से वन विभाग को लाखों के नुकसान हो रहा है। कई पेड़ पौधे आग से जल रहा है इसके बावजूद भी विभाग की तरफ से जंगलों को बचाए जाने के लिए कोई खास पहल नजर नहीं आ रही है।
- ← BREAKING : रॉयल फेब्रिकेशन फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कई लोग झुलसे, एक की मौत, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियाँ
- पत्थर से कुचलकर युवक की बेरहमी से हत्या, गांव में दहशत का माहौल, जांच में जुटी पुलिस →