
*नगर पालिकाध्यक्ष के कर कमलों द्वारा पूजा अर्चना कर प्रारंभ की गई आरसीसी नाली निर्माण का कार्य*
*नगर पालिकाध्यक्ष शिबू नायर के शासनकाल में दल्लीराजहरा में हो रहे कई विकास*
दल्लीराजहरा/शब्बीर कुरैशी– वार्ड क्रमांक 6 हॉस्पिटल सेक्टर में आरसीसी नाली निर्माण कार्य का आरंभ हुआ।नगर पालिकाध्यक्ष शिबू नायर के द्वारा पूजा अर्चना कर कार्य की शुरुवात की गई ।
वार्ड के नागरिकों ने बताया की वार्ड में नाली नहीं होने के कारण बारिश के दिनों में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता था अब नाली निर्माण हो जाने के कारण दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। समस्त वार्ड वासियों ने इसके लिए नगर पालिकाध्यक्ष और वार्ड पार्षद को धन्यवाद दिया। संवाददाता ने नगर के लोगों से चर्चा की तो नगर के लोगों ने कहा कि जब से दल्ली राजहरा में शिबू नायर पालिकाध्यक्ष बने हैं,दल्ली राजहरा में विकास की गंगा बह रही है और दल्लीराजहरा विकास और विकसित शहर की राह में चल रही है। इस दौरान बृजमोहन नेताम,एल्डरमैन प्रमोद तिवारी,पिंटू मोहंती,विलियम भंवरा,विष्णु देव सिंह सहित वार्ड के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
