आदतन अपराधी सिर कटी लाश लेकर पिकअप वाहन में गांव का चक्कर लगाता रहा
सारंगढ़ बिलाईगढ़/नरेश चौहान – जिले के ग्राम गगोरी में उस समय हड़कंप मच गया जब एक आदतन अपराधी सर कटी लाश लेकर पिकअप वाहन में गांव के चक्कर लगा रहा था।मिली जानकारी के अनुसार आरोपी का नाम उमाशंकर साहू बताया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने रायगढ़ में हत्या की वारदात को अंजाम दिया, जिसके बाद वो मृतक का सिर और धड़ पिकअप वाहन में लेकर घूम रहा था।

मामला सरसींवा थाना क्षेत्र का है।पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुटी हुई है। सभी थाना क्षेत्रों में लाश की फोटो भेज दी गई है। जांच में डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक की टीम की भी मदद ली जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी लाश को खुलेआम लेकर घूम रहा था। शव के पास धारदार हथियार भी मिला है, जिसे जब्त कर लिया गया है। आरोपी उमाशंकर साहू से पूछताछ जारी है। हत्या की खबर गांव में फैलते ही गांव वालों की भीड़ इकट्ठा हो गई।पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक ने रात में रायगढ़ आकर हत्या की घटना को अंजाम दिया और पिकअप में मृतक के शव को गगोरी गांव ले जाकर अपनी बुआ को दिखाते हुआ बोला कि देखो यही था न.., जिस तरह से इस घटना को अंजाम दिया गया है उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि आरोपी की मृतक से कोई पुरानी दुश्मनी रही होगी।उमाशंकर साहू आदतन अपराधी है, जो जूटमिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सांगीतराई गांव में रहते हुए ठेकेदार का काम करता था। परशुराम जयंती के दिन तलवार लहराने के मामले में उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई भी हो चुकी है। अपराधी के खिलाफ कई थानों में अलग-अलग मामले दर्ज है।
