रतनपुर पास्को एक्ट प्रकरण की परतें दिन प्रतिदिन हो रही है उजागर
भाजपा पार्षद को पद मुक्त कर 7 दिनों की मिली मोहलत
बिलासपुर | रतनपुर में दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग बेटी की रिपोर्ट लिखने वाली मां के खिलाफ ही पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे ही जेल भेजने की साजिशें अब कई बातें का खुलासा हो रहा है|जानकारी मिली है कि रतनपुर के 15 पार्षदों में से 13 पार्षदों ने आफताब को चरित्रवान, ईमानदार और बेहद सीधा-साधा बताते हुए चरित्र प्रमाण पत्र जारी किया गया है।इसके बाद रतनपुर में पार्षदों के खिलाफ जबरदस्त रोष है।प्रमाण पत्र जारी करने वाले पार्षदों में भाजपा के 6 पार्षद भी शामिल हैं ऐसी चर्चा भगवा पार्टी के अंदरखाने और रतनपुर में चल रही है। रतनपुर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता दल्लू संतोष यादव दल्लू ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अरुण साव और जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत से दुष्कर्म के आरोपी को प्रमाण पत्र देने वाले भाजपा पार्षदों के खिलाफ संगठन की ओर से अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग की है।उन्होंने कहा है कि संगठन को बिना कोई देर किए आरोपी को चरित्र प्रमाण पत्र जारी करने वाले भाजपा पार्षदों के खिलाफ कार्रवाई करने में देर नहीं करनी चाहिए। आने वाले समय में ऐसे लोगों को संगठन की ओर से कोई दायित्व नहीं दिया जाना चाहिए।
इस प्रकरण को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने तुरंत ही कार्यवाही करते हुए अपने भाजपा पार्षद को समस्त पदों से पद मुक्त करते हुए 7 दिन की समय देकर यह आगाह किया है कि यदि इस प्रकरण पर आपके द्वारा समुचित जवाब नहीं देने पर आपकी प्राथमिक सदस्यता भी समाप्त कर दी जाएगी|