तेलुगु सिनेमा के जाने-माने अभिनेता सरथ बाबू का यहां एक निजी अस्पताल में सोमवार को निधन हो गया। वह 71 साल के थे। सूत्रों ने बताया कि सरथ बाबू अस्पताल में भर्ती थे और उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था जिसके बाद दोपहर में उनका निधन हो गया।
उनकी कुछ बेहतरीन फिल्मों में के. विश्वनाथ की ‘सागरा संगमं’, ‘आपथबन्धावुदू’ और नागार्जुन अभिनीत ‘क्रिमिनल’ शामिल हैं। उन्होंने कई तमिल फिल्मों में भी काम किया था, खासकर अभिनेता रंजनीकांत के साथ कई फिल्मों में अभिनय किया। इनमें ‘मुल्लुम मलारुम’, “अन्नामलाई’ और ‘मुथू’ शामिल हैं।
बाबू ने कई फिल्मों में मुख्य किरदार और अन्य भूमिकाएं निभाई थी। उन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी से शौहरत हासिल की।सरथ बाबू ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1973 में एक तेलुगु फिल्म से की थी। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था और ऑडियंस को एंटरटेन किया था। सरथ बाबू की एक्टिंग के देश ही नहीं विदेश में भी चाहने वाले थे।