मस्तूरी

राशि स्टील प्लांट हादसे में झुलसे मजदूरों को देखने महामाया अस्पताल पहुंचे आप कार्यकर्ता*

Share this

*राशि स्टील प्लांट हादसे में झुलसे मजदूरों को देखने महामाया अस्पताल पहुंचे आप कार्यकर्ता*

*घायलों को उचित इलाज और मुआवजा दे प्लांट- आनंद प्रकाश मिरी, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष आप*

बिलासपुर/ मनोज शर्मा – मस्तूरी विधानसभा के ग्राम पराघाट में संचालित राशि स्टील प्लांट में भीषण हादसा मे छः मजदूर बुरी तरह झुलस गए
हादसे में झुलसे मजदूरों से मिलने रात में ही बिलासपुर के महादेव अस्पताल आप के कार्यकर्ता पहुंचे
अस्पताल में मजदूरों से मिलने पर मालूम चला कि राशि स्टील एंड पॉवर लिमिटेड के प्लांट में प्लांट के छः मज़दूर प्लांट के पीजीपी यूनिट के गैस से बुरी तरह झुलस गये गये है
तीन की हालत बहुत ही गंभीर बनी हुई है, इनको बिलासपुर के महादेव अस्पताल के साधारण आई सी यू वार्ड में रखा गया है

 

देर रात ही आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद प्रकाश मिरी और धरम भार्गव प्रदेश अध्यक्ष अनु जाती प्रकोष्ठ ने कार्यकर्ताओं के साथ प्लांट जाकर जानकारी लेने पर मालूम चला की बिना किसी मानक सुरक्षा के प्लांट केवल कुछ जूनियर कर्मचारियों के भरोसे चल रहा हैl

 

टीम ने प्लांट के सुपर बॉस पिनाकी बोस से फ़ोन पर बात किये उनसे पता चला कि उनको घायलों की वास्तविक संख्या तक पता नहीं है और ना ही किसी भी प्रकार कि घायलों के प्रति संवेदना हैl

प्लांट के ऐसे कर्मचारी को तुरंत ही कंपनी से बाहर किया जाना चाहिये और योग्य व्यक्ति को अहम ज़िमेदारी दिया जाना चाहियेl

कुछ कर्मचारी ने बताया की पिनाकी बोस कुछ लोगों से साठ गाँठ करके कर्मचारियों को ठेके में रखें हुए हैं उन्हें डरा धमकाकर काम करवा रहे हैl

ग़रीब मज़दूर उनके ख़िलाप बोलने से डरते है की कही ठेकेदार उनको नौकरी से ना निकलवा देl

पिनाकी बोस ने किसी भी प्रकार से ईलाज के लिये बर्न यूनिट में
रखने की सिफ़ारिश नहीं किये और ना ही मरिजो कि स्थिति जानने की कोसिश की, उनके बातों से पता चला की वो तो बाहर जा रहे है अपने परिवार के साथ कुछ लोगों ने कहा कि घूमने जा रहे हैl

एसे गंभीर समय में पीड़ितो को छोड़कर प्लांट का सीनियर अधिकारी कैसे बाहर जा सकता हैl

जबकि पीड़ितो को उचित ईलाज के लिये बर्न यूनिट में तत्काल शिफ्ट किया जाना चाहिये उनको उचित मूववजा देकर प्लांट में पक्की नौकरी देने का प्रबंध किया जायेl

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद प्रकाश मिरी,प्रदेश सचिव प्रियंका शुक्ला,लोकसभा अध्यक्ष सुरेश दिवाकर, अनु जाती प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष धरम भार्गव,अशमा जयसवाल सहित कई कार्यकर्तागण अस्पताल जाकर पीड़ितो से मिलकर उनका हाल जाना और कहा कि हम सब स्थिति पर नज़र बनाये हुए है कलेक्टर एस पी और इंडस्ट्रियल इंस्पेक्टर से मिलकर मामले की जाँच करवाने के लिये ज़रूरत पड़ी तो आंदोलन भी करेंगे। उक्त जानकारी इरफान सिद्दीकी जिला मीडिया प्रभारी आम आदमी पार्टी बिलासपुर द्वारा दी गई है|

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *