जिस महिला ने अपने ही नाबालिग बेटी के साथ हुए बलात्कार की लिखाई थी रिपोर्ट, उसे ही पुलिस ने एक मामले में भेज दिया जेल.. क्या हैं इसके पीछे का खेल!
बिलासपुर/ रतनपुर – बिलासपुर – बिलासपुर जिले के रतनपुर में नाबालिग लड़की से हूंए दुष्कर्म को लेकर चल रहा खेल वहां के लोगों को अशांत कर रहा है। यहां एक महिला को पुलिस ने नाबालिक के साथ अनैतिक कृत्य का आरोप लगाकर जेल दाखिल करा दिया है। जबकि रतनपुर के एक मोहल्ले में रहने वाली इस महिला ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ समुदाय विशेष के एक युवक द्वारा दुष्कर्म करने की शिकायत कुछ माह पूर्व रतनपुर थाने में की थी। आरोपों के आधार पर पुलिस ने जांच के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। और फिलहाल मामला सम्माननीय न्यायालय में है। आरोप है कि इसके बाद इस महिला पर दबाव डालकर समझौता कराने तथा मामले को रफा-दफा कराने के लिए पुलिस को साथ लेने की अनगिनत कोशिशें की गई। पर अंततः जब वह महिला नहीं मानी तो आरोप है कि उस पर दबाव बनाने के लिए उस प्रार्थी महिला को ही, दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद युवक की बुआ द्वारा एक 7-8 साल के बच्चे से अनैतिक कृत्य का आरोप लगा दिया गया। और बिना विलंब किए पुलिस ने प्रार्थी महिला को ही जेल भेज दिया। क्या यह इसीलिए की दोनों ओर से मामला खत्म करने के लिए समझौता कराने के लिए दबाव बनाया जा सके। इस मामले में एक पार्षद पर आरोपी युवक को बचाने के लिए पुलिस से मिलकर दौड़-भाग करने की चर्चा पूरे रतनपुर में है। जबकि लोगों के मुताबिक आज जेल भेजी गई महिला की गलती केवल इतनी थी कि उसने अपनी नाबालिग बेटी के साथ समुदाय विशेष के युवक द्वारा किए गए कृत्य के खिलाफ रतनपुर थाना जाकर रिपोर्ट लिखाई। जिसके आधार पर आरोपी युवक जेल भी भेज दिया गया। लेकिन चर्चा है कि इसके बाद ही उस युवक को बेदाग मुक्त कराने के लिए दुष्कर्म के आरोप में जेल भेजे गए आरोपी युवक की बुआ के द्वारा खिलाफ प्रार्थी महिला के खिलाफ ही 7-8 साल के बच्चे से अनैतिक कृत्य करने के आरोप की रिपोर्ट दर्ज करवा दी । और इस आरोप में महिला को जेल भेज दिया गया। इस मामले को लेकर रतनपुर में माहौल गर्म हो रहा है। जिसकी गर्माहट बिलासपुर तक महसूस की जा रही है।