सार्वजनिक सुलभ शौचालय में भ्रूण मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई
रतनपुर/वासित अली – रतनपुर में आज सुबह मानवता को शर्मसार करने वाली घटना को देखकर वार्ड नंबर 6 बुधवारी पारा में हड़कंप मच गया जिसने भी देखा और जिसने भी सुना सभी ने कृत्य करने वाले को दिल से कोसा,,,
विदित हो कि गिरजा बंद गेट के पास सार्वजनिक सुलभ शौचालय मै अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा भ्रूण हत्या कर शौचालय के सीट में छुपाने का प्रयास किया गया लेकिन सुबह स्थानीय लोगों के द्वारा शौचालय में फंसे भ्रूण को देखा गया, जिसकी सूचना रतनपुर पुलिस को दी गई रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरी तरीके से नवजात के रूप में विकसित भ्रूण को अपने कब्जे में लेकर मर्चुरी ले जाया गया
रतनपुर पुलिस, अंदेशा लगा रही है कि भ्रूण 5 से 6 महीने का होगा और किसी नाजायज संबंध के वजह से लोक लाज के डर से यह शर्मनाक कृत्य किया गया होगा जिसकी रतनपुर पुलिस अपने स्तर पर पतासाजी में जुटी हुई है,