फिजियोथैरेपिस्ट निशुल्क शिविर स्वः चेतराम कबुलपुरिया स्मृति में*
*गायत्री शक्तिपीठ खरसिया पर*
खरसिया/ विकास अग्रवाल – फिजियोथैरेपिस्ट निशुल्क शिविर स्वः चेतराम कबुलपुरिया स्मृति में गायत्री शक्तिपीठ खरसिया ,
तत्वावधान गायत्री शक्तिपीठ खरसिया पर स्वःश्री चेतराम कबुलपुरिया स्मृति में फिजियोथैरेपिस्ट निशुल्क कैम्प दिनांक 22/05/2023से 27/05 तक सुबह 9 बजे से 12बजे तक दोपहर 3 बजे से 7 बजे तक जानकारी देते हुए गायत्री परिवार ट्रस्ट के मुख्यप्रबधक ट्रस्टी सुरेश कबुलपुरिया ने जानकारी बताया कि वर्तमान दौर में भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों को स्पआईज रीड हड्डी जोड़ों में दर्द पेर में झुनझुनी हड्डियों में शुगर नश आदि बिमारियां अपने चपेटे ले रहे हैं बिमारियों उपचार दिलाने जोधपुर डाक्टर श्री ए आर चोघरी अपने टीम के साथ फीजोथेरेएपी पध्यती द्वारा निशुल्क ईलाज किया जावेगा जानकारी देते हुए बताया कि नशों दर्द पेर झुनझुनी दर्द हाथ कमर आदि साईटिका शुगर लकवाग्रस्त आदि ईलाज फिजियोथैरेपिस्ट द्वारा किया दिलाने बाद ऐसे रोगियों को दुबारा चलने के लिए फिजियोथैरेपिस्ट का सहारा लिया जाता है एक्सरसाइज व्याम कराया जाता है कार्य क्रम को सफल बनाने में गायत्री परिवार ट्रस्ट परिवार व्यवस्था बनाने में लगा हुआ है कैम्प फिजियोथैरेपिस्ट करवाने हेतु पंजीयन करावें गायत्री शक्तिपीठ खरसिया पर स्वःश्री चेतराम कबुलपुरिया स्मृति में निशुल्क कैम्प श्री रमेश सुरेश सुभाष मनोज कबुलपुरिया द्वारा लगवाया जा रहा है फीजोथेरेएपी कैम्प का फायदा उठाकर लाभ प्राप्त करे*