प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

राजधानी में जल्द दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें, नगर निगम ने जारी करेगा टेंडर, पांच जगह बनेंगे चार्जिंग प्वाइंट

Share this

राजधानी की सड़कों पर जल्द ही इलेक्ट्रिक बसें दौड़नी शुरू हो जाएंगी। लोगों की सुविधाओं में बढ़ोतरी करने और पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। नगर निगम ने इसके लिए पूरी रूपरेखा तैयार कर ली है।जुलाई से ई-बस दौड़नी शुरू हो जाएंगी। नगर निगम ने अभी 10 बसों के खरीदने के लिए 10 करोड़ रुपए का टेंडर निकाला है।

अफसरों के अनुसार अभी 30 बसें हैं, जो पेट्रोल-डीजल चल रही हैं। एक बस को संचालित करने में हर महीने 1.5 लाख रुपए खर्च हो रहे हैं, जबकि राजस्व मात्र 5 हजार रुपए ही प्राप्त हो रहा है। ऐसे में नगर निगम( nagar nigam) को बस संचालन के लिए हर माह 44 लाख रुपए अपने बजट से देना पड़ रहा है।

जून के पहले सप्ताह में बसों ( bus)की खरीदी हो जाएगी

नगर निगम की मानें तो जून के पहले सप्ताह में बसों की खरीदी हो जाएगी। इसके बाद बसों के संचालन के लिए टेंडर निकला जाएगा। 21 दिन में यह प्रक्रिया भी पूरी कर ली जाएगी। संचालन के लिए जो कंपनी चयनित होगी उसे ही चार्जिंग स्टेशन के मेंटेनेंस का जिम्मा भी दिया जा सकता है। संचालन करने वाली कंपनी कमाई की एक निर्धारित राशि नगर निगम को देगी।

दो रूट इस तरह है-

स्टेशन से कचहरी, इंटर बस टर्मिनल, पचपेड़ी नाका होते एयरपोर्ट तक

रेलवे स्टेशन से कचहरी चौक, टाटीबंध हाेते हुए कुम्हारी तक

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *