जल संसाधन विभाग द्वारा,कटई पत्रा बांध निर्माण एव मरम्मत कार्य में गुणवत्ता का नहीं रखा जा रहा है, ख्याल।
पुराना टूटा- फूटा सीमेंटे पाइप लगा, घटिया निर्माण कार्य किए जाने से ग्रामीणों में उमड़ रहा है, आक्रोश।
कुसमी/फिरदौस आलम – बलरामपुर जिले के कुसमी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत जमीरापाठ के, आश्रित ग्राम, कटई पत्रा में, जल संसाधन विभाग के द्वारा करोड़ो रुपए की लागत से,ठेकेदारी प्रथा के माध्यम से(चिरई) बांध का निर्माण निहायत ही घटिया स्तर का किया जा रहा है, जिसमें गुणवत्ता की भारी अनदेखी की जा रही है, जिसकी शुद्ध लेने के फुर्सत जल संसाधन विभागीय के,विभागीय अधिकारी एवं संबंधित उपयंत्री को भी नहीं है, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश उमड़ रहा है।
आपको बता दें कि कुसमी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत जमीरापाठ के, आश्रित ग्राम कटई पत्रा में, जिस उद्देश्य से करोड़ो रुपए की लागत से बांध एवं केनाल निर्माण किया जा रहा है, उस उद्देश की पूर्ति नहीं हो सकेगा।
समय से पहले घटिया निर्माण किए गए बांध, जर्जर हालत में देखने को मिलेगा, जल संसाधन विभाग के अधिकारी ठेकेदार से मिली भगत कर, निर्माण कार्य की गुणवत्ता को दरकिनार करते हुए,कागजी खाना पूर्ति करते हुए, निर्माण के नाम पर लाखों रुपए डकारने की योजना बना,निर्माण काम में टूटे फूटे सीमेंट पाइप लगाकर मरम्मत कर रहे है, जिससे ग्रामीण में विभाग एवं ठेकेदार के प्रति आक्रोश बड़ा रहा है।
भ्रष्टाचार उजागर न हो सके, इसके लिए विभाग से सेटिंग कर, ठेकेदार ने कार्यस्थल पर लागत राशि का बोर्ड नहीं लगाया है, योजना की जानकारी नहीं दी है, जिससे की ग्रामीणों को, योजना की जानकारी तथा लागत राशि की जानकारी का पता नही चल पा रहा है।
हमारे रिपोर्टर फिरदौस आलम के द्वारा ग्राउंड जीरो पर जाकर,निर्माण की जा रही, बांध का मुआइना किया गया, तो निर्माण स्थल में, पुराने सीमेंट पाइप लगाकर बांध का मरम्मत कीया जा रहा था, सीमेंट की मात्रा नहीं के बराबर डाला जा रहा था।
वही हमारे रिपोर्टर ने, निर्माण किए जा रहे, बांध के संबंध में ग्रामीणों से बात की तो,ग्रामीणों ने कहा की ठेकेदार एवं उपयंत्री के मिली भगत से, निर्माण कार्य घटिया स्तर का किया जा रहा है, इसका हम लोगो ने विरोध किया है, लेकिन ठेकेदार के दबंग से, अधिकारियों के सेटिंग से घटिया निर्माण कर, शासकीय राशि डकारा जा रहा है।
अब देखने वाली बात यह है कि, क्या खबर प्रकाश के बाद भी जिला प्रशासन इस बड़ी योजना में किए जl राहे भ्रष्टाचार पर संज्ञान लेते हुए कोई कार्यवाही करते भी है, या नहीं।