सरस्वती संस्कार केंद्र विस्तारक योजना हुआ संपन्न।
बच्चों को शिक्षित व संस्कारी बनाना केंद्र का उद्देश्य है। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान का लक्ष्य है कि भारतवर्ष में कोई भी निरक्षर नहीं रहे।
बलरामपुर/ आफताब आलम – विद्या भारती शिक्षा संस्थान जिला बलरामपुर द्वारा संचालित 15 दिवसीय विस्तारक योजना के तत्वावधान में 01 मई से 15 मई तक ग्राम पेंड्रा टिकर बलरामपुर में संस्कार केंद्र विस्तारक सुनील कुमार के द्वारा प्रतिदिन 02 घंटे का क्लास ली जाती थी। जिसमें बच्चों को स्वर अक्षर, व्यंजन अक्षर, गिनती, पहाड़ा, लिखने व पढ़ने का अभ्यास कराया जाता था। साथ ही गीत और सरस्वती वंदना का अभ्यास। व खेलकूद व्यायाम कराया जाता था। इस सरस्वती संस्कार केंद्र विस्तारक योजना का समापन कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिस के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में सरस्वती शिशु मंदिर बलरामपुर के प्रधानाचार्य और संस्कार केंद्र के विभाग प्रमुख विनय कुमार पाठक रहे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के द्वारा सरस्वती मां ओम और भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना कर सामूहिक गीत के साथ प्रारंभ किया गया।
इस अवसर पर विनय कुमार पाठक ने अपने उद्बोधन में बताया की बच्चों को शिक्षित व संस्कारी बनाना केंद्र का उद्देश्य है। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान का लक्ष्य है कि भारतवर्ष में कोई भी निरक्षर नहीं रहे। सभी साक्षर होने के साथ-साथ संस्कारी बने। बच्चों में ज्ञानार्जन के साथ मातृभूमि, देश, अपनी सभ्यता एवं संस्कृति को जानने तथा रक्षा करने, माता-पिता, गुरुजनों एवं बड़ों को सम्मान देने का संस्कार इस केंद्र द्वारा बच्चों में डाली जाएगी। बच्चों में अच्छे-बुरे कार्य को समझने और स्वच्छता आदि के संस्कार भी भरे जाएंगे। केंद्र का संचालन विद्यालय अवधि के बाद शाम 4 बजे से होगा। केंद्र का संचालन प्रतिमा कुमारी करेगी। इस अवसर पर संस्कार केंद्र के भैया बहन, ग्राम के माता बहने एवं अभिभावक उपस्थित थे।