सरकंडा थाना क्षेत्र में रहने वाले आईटी कर्मचारी से बिजली बिल जमा करवाने के नाम पर साइबर ठगों ने पौने दो लाख रुपये ठगी की
बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र में रहने वाले आईटी कर्मचारी से बिजली बिल जमा करवाने के नाम पर साइबर ठगों ने करीब पौने दो लाख रुपये की ठगी कर ली. युवक ने इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बिजली बिल जमा करने के नाम पर ठगी: सरकंडा थाना क्षेत्र के श्री सदन मुक्तिधाम चौक के पास रहने वाला नितिन जैन पुणे में आईटी कंपनी में जॉब करता है. 2 महीने से work-from-home कर रहा है. रविवार की सुबह उसके मोबाइल पर एक व्हाट्सएप मैसेज आया. जिसमें अप्रैल माह का बिजली बिल अपडेट नहीं होने की बात लिखी गई. साथ ही एक मोबाइल नंबर देकर अधिकारी से बात करने कहा गया. इसके बाद अनजान नंबर से फिर फोन आया और फोन करने वाले ने खुद को बिजली विभाग का अधिकारी बताते हुए बिजली बिल अपडेट कराने के लिए कहा|बिल अपडेट कराने के लिए दूसरे नंबर से नितिन जैन के मोबाइल पर एक लिंक भेजा गया. भेजे गए लिंक को खोलते ही युवक के बैंक खाते से करीब 1 लाख 70 हजार 988 रुपये ट्रांसफर हो गए. युवक ने इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की है|