अचानक बिगड़ी विधायक रेणु जोगी की तबीयत, इलाज के लिए लाया गया रायपुर
बिलासपुर/ कोटा/ मनोज कुर्रे –
जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। कोटा विधायक रेणु जोगी की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। विधायक रेनू जोगी को इलाज के लिए राजधानी रायपुर स्थित नारायाणा अस्पताल में भर्ती किया गया है।
बता दें कि, विधायक रेणु जोगी के पुत्र अमित जोगी ने सोशल मीडिया में जानकारी देते हुए बताया कि, उनकी माता रेणु जोगी की तबीयत अचानक बिगड़ गई हैं जिन्हे इलाज के लिए रायपुर के नारायणा अस्पताल ले जाया गया है। अमित जोगी ने अपने ट्वीट में लिखा कि, मई का महीना ही मेरे परिवार के लिए अपशकुन है।
आज अचानक मम्मी की तबीयत बिगड़ी।उन्हें डॉ पंकज उमर और अतुल सिंघानिया की निगरानी में रायपुर के नारायणा अस्पताल शिफ्ट किया गया। मैं पापा की समाधि को अंतिम रूप देने गौरेला आया था किंतु अभी खबर लगते ही रायपुर के लिए रवाना हो रहा