भटगांव

आरबीआई द्वारा जिला स्तरीय वित्तीय साक्षरता क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Share this

आरबीआई द्वारा जिला स्तरीय वित्तीय साक्षरता क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन 

भटगांव/नरेश चौहान – आरबीआई द्वारा जिला स्तरीय वित्तीय साक्षरता क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें नगर के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय प्रेम भुवन भटगांव के कक्षा 9 वीं मे अध्यनरत भविष्य चंद्रा पिता भूषण प्रसाद चंद्रा तथा यशु सिंह पिता ब्रजभूषण सिंह ने नगर का मान बढ़ाते हुए जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह क्विज प्रतियोगिता आरबीआई के द्वारा पहले विकासखंड स्तरीय फिर जिला स्तरीय उसके बाद राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। जिसमें विकास खंड स्तरीय एवं जिला स्तरीय का आयोजन किया जा चुका है। गौरतलब है कि विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में भी इन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया था। अब राज्य स्तरीय रायपुर में होने वाले वित्तीय साक्षरता क्विज प्रतियोगिता में जिला का नेतृत्व करेंगे। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 10 हजार रुपए तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 5 हजार रुपए का इनाम दिया गया। स्कूल और नगर का मान बढ़ाने के लिए कई लोगो ने इन बच्चों का उत्साहवर्धन किया जिसमें जिला से जिला शिक्षा अधिकारी डेजी रानी जांगड़े, विकासखंड शिक्षा अधिकारी एस. एन. साहू, स्कूल के प्राचार्य प्रियतम भारद्वाज एवं विशेष मार्गदर्शक के रूप में पूजा कुर्मी ने दी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *