उत्तर प्रदेश। हापुड़ जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र में करीब 40 बंदरों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। जंगल और आम की बाग में करीब 500 मीटर के दायरे में बंदरों के शव पड़े मिले। मामला गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर चौधरी गांव का है।
ग्रामीणों ने सोमवार सुबह गंग नहर के जंगल और आम की बाग में 40 बंदरों के शव देखे। कुछ बंदर बेहोशी की हालत में थे। जबकि कुछ तड़प रहे थे। उनके मुंह से झाग निकल रहा था। ग्रामीण गुड़ में जहर देकर बंदरों को मारने का आरोप लगा रहे हैं। क्योंकि जहां बंदर मृत मिले हैं वहीं एक बोरे में भारी मात्रा में गुड़ भी मिला है। मौके पर पहुंची वन विभाग और पुलिस की टीम बंदरों को एक एक कर गाड़ी में रखा। पोस्टमॉर्टम के लिए उन्हें पशु चिकित्सालय हापुड़ भेजा गया है। गुड़ के सैंपल लिए गए हैं।
पोस्टमॉर्टम के बाद बिसरा को सुरक्षित रखा जाएगा। बिसरा को आईवीआरआई मथुरा भेजकर फोरेंसिक जांच करवाई जाएगी। जिससे पता चल सके कि क्या इन बंदरों को किसी ने जहर दिया है। इसके अलावा मौके से मिले गुड़ को भी लैब भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच में जूटी हुई है।