सीपत

सभापति मेघा सुनील भोई ने समाज को सहयोग प्रदान करने जताया मुख्यमंत्री के प्रति आभार

Share this

सभापति मेघा सुनील भोई ने समाज को सहयोग प्रदान करने जताया मुख्यमंत्री के प्रति आभार

सीपत/सतीश यादव – मस्तूरी विधानसभा के सीपत मे “भेंट मुलाकात कार्यक्रम” मे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीपत को नगर पंचायत बनाने की घोषणा के साथ 110 करोड़ रूपए के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दिए जिसके लिए श्रीमती मेघा सुनील भोई (सभापति जनपद पंचायत मस्तूरी) ने बारंबार धन्यवाद दी एवं आभार प्रकट की, साथ ही सीपत भोई समाज के लिए सामाजिक भवन हेतु 7000 स्क्वेयर फीट भूमि और उसमे भवन निर्माण के लिए 20 लाख रूपए तथा भोई समाज सीपत का स्वयं का मुक्तिधाम है जिसका बाउंड्री वॉल के लिए 10 लाख रूपए की घोषणा किए।जनप्रतिनिधियों और समाज भेट कार्यक्रम के दौरान सभापति जनपद पंचायत मस्तूरी के मेघा सुनील भोई सहित समाज के पदाधिकारियों केजुराम भोई अध्यक्ष सीपत, संतोष भोई, सनत भोई एवम अन्य लोगो ने समाज की आवश्यकता को मुख्यमंत्री के समक्ष रखी जिसे समाज की आवश्यकता को देखते हुए मुख्यमंत्री ने अपनी स्वीकृती प्रदान की । इसके लिए भोई समाज सीपत ने उनका आभार व्यक्त किया है।

 

 

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *