भटगांव

विधायक ने भटगांव में 50लाख की लागत से सतनामी समाज के सामुदायिक भवन का किया भूमिपूजन

Share this

*विधायक ने भटगांव में 50लाख की लागत से सतनामी समाज के सामुदायिक भवन का किया भूमिपूजन*
भटगांव /नरेश चौहान– दिनांक 13/5/2023को क्षेत्रीय विधायक संसदीय सचिव चंद्र देव राय ने भटगांव में इतिहास रचते हुए सतनामी समाज के लिए भटगांव के अंबेडकर चौक देवसागर मोड़ के पास 50 लाख की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण हेतु भूमिपूजन किया गया भटगांव क्षेत्र में अभी तक किसी भी समाज के लिए इतनी बड़ी राशि की स्वीकृति नहीं की गई है।लेकिन क्षेत्रीय विधायक संसदीय सचिव चंद्र देव राय की मेहनत की वजह इतनी बड़ी राशि की स्वीकृति करवाना गौरव की बात है। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि भटगांव नगर के लिए कई योजनाएं प्रस्तावित है समय आने पर उस योजना का लाभ भटगांव को मिलेगा साथ साथ उन्होंने कहा कि यहां के विकास के लिए हमेशा सहयोग करते रहेंगे। इसके बाद गिरजा शंकर धीवर (शिक्षक) के माता के दशगात्र में शामिल होने के देवांगन धर्मशाला पहुंचे इस अवसर पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे, गुलाम मुर्तजा खां, पूरीराम साहू,नवीन वैष्णव (पार्षद) ईश्वर केंवट (पार्षद)जान मोहम्मद (पार्षद)राजेश सिदार (पार्षद) दुष्यंत नवरंग (पार्षद)सुख बाई नारंग (पार्षद)रामा हिरवानी (एल्डरमैन)सुधराम यादव (एल्डरमैन) राजकुमार सोनवानी,मनोज टंडन परमानंद साहू, दिलिप अनंत, कांग्रेसी कार्यकर्ता व समस्त पार्षदगण उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *