ग्राम पंचायत महेशपुर के गौठान में बनाए गए, घटिया शेड निर्माण की खुली पोल, दो महीना में शेड हुए धराशाई।
बलरामपुर/ आफताब आलम – बलरामपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत महेशपुर के,गौठान में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत 03 लाख 60 हजार की लागत से सेड निर्माण कार्य निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत महेशपुर के द्वारा माह फरवरी 2023 में पूर्ण किया गया था, दो महीने पूर्व बने घटिया शेड निर्माण का छत जमीन पर गिरा हुआ नजर आ रहा है, शेड निर्माण दो महीना के अंदर ही धराशाई हो गया है, लाखों रुपए की लागत से बने घटिया शेड निर्माण में,शासकीय राशि का खुलेआम दुरुपयोग किया गया है,वही जनपद पंचायत में बैठे प्रोग्राम ऑफिसर मनरेगा को भी इस मामले का सुध लेने की फुर्सत नहीं है।
सेड निर्माण का मूल्यांकन करने वाले तकनीकी सहायक भी, अपनी जेब गर्म कर, निर्माण कार्य की गुणवत्ता का जांच नहीं करते हुए, फर्जी तरीके से मूल्यांकन कर,निर्माण एजेंसी को लाभ पहुंचा रहे है, तकनीकी सहायक के द्वारा घटिया शेड निर्माण का मूल्यांकन, अपनी मोटी रकम की कमाई के उद्देश्य से करते हुए शासकीय राशि का बंदर बाट की गई है।
ग्राम पंचायत महेशपुर के गोठान में,जिस उद्देश्य से सेड निर्माण कार्य कराया गया था, उस उद्देश्य की पूर्ति भ्रष्ट निर्माण एजेंसी तथा मूल्यांकन करने वाले तकनीकी सहायक के मिलीभगत से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई।
अब देखने वाली बात यह है कि क्या खबर प्रकाशन के बाद जिले में बैठे आला अधिकारी, भ्रष्ट निर्माण एजेंसी तथा भ्रष्टाचार में लिप्त तकनीकी सहायक के ऊपर कोई कार्यवाही करते भी है या नहीं।