अकुल सोनी ने अपने स्कूल को किया गौरवान्वित
बिलासपुर – बर्जेस स्कूल में अध्ययनरत कक्षा दसवीं का छात्र अकुल सोनी माता श्रीमती अदिति सोनी अपने स्कूल में दसवीं में 96.2% सबसे से अधिक अंक प्राप्त कर स्कूल का मान बढ़ाया अकुल सोनी ने अपनी सफलता के लिए अपने गुरुजनों के साथ अपने माता को इसका श्रेय दिया है ।
अकुल सोनी ने कहा कि मेरी माता की मेहनत तथा शिक्षा के प्रति निरंतर मेरा उत्साहवर्धन करना ही मेरी सफलता का कारण है।