*भीषण गर्मी भरी दोपहर में भी चंद मिनटों में 6 डोनर पहुंचे सिविल अस्पताल खरसिया*
*हेल्पिंग हैंड्स द्वारा आज 3 केस पर एक साथ 6 डोनर खरसिया सिविल हॉस्पिटल भेजा गया*
खरसिया/विकास अग्रवाल – पूरे देश में रक्तदान हेतु अपनी अलग पहचान बना चुकी ।हेल्पिंग हैंड्स क्लब निरन्तर रक्तदान हेतु लोगो तक मदद पहुंचा रही है ।आज 2 मासूम बच्चे हेतु एवं एक महिला हेतु खरसिया के सिविल अस्पताल में 6 लोगो ने रक्तदान किया इन लोगो ने किया रक्तदान अमित अग्रवाल ,बंटी कबुल्पुरिया, छेदी राम राठिया, रोहित राठिया, मनीष रावलानी, योगेश भाऊ
इस कड़ी में हेल्पिंग हैंड्स के लोकेश गर्ग डोनर्स के साथ मौजूद रहे साथ ही अनीता अग्रवाल ,विनय कबल्पुरिया,अंकित अग्रवाल,आशीष अग्रवाल, आलोक कबुल्पुरिया,राकेश केसरवानी द्वारा लगातार केस लाइनअप किया गया।।
खरसिया नगर को ब्लड बैंक की सौगात देने हेतु हेल्पिंग हैंड्स ने स्थानीय विधायक केबिनेट मंत्री उमेश पटेल का आभार व्यक्त किया
एवं बताया की ब्लड बैंक खुलने से लोगो को तत्काल राहत मिल रही है