रायपुर वॉच

डॉ. राजकुमार शर्मा इंडिया कोच के नेतृत्व में भारतीय मलखंंब टीम ने पुरूष एवं महिला खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीतकर चैम्पियन बना

Share this

डॉ. राजकुमार शर्मा इंडिया कोच के नेतृत्व में भारतीय मलखंंब टीम ने पुरूष एवं महिला खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीतकर चैम्पियन बना

रायपुर।

दिनांक 09 मई से 12 मई 2023 तक आयोजित द्वितीय विश्व मलखंब चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के डा.राजकुमार शर्मा महासचिव छत्तीसगढ़ मलखंंब संघ एवं इंडिया कोच के नेतृत्व में भारतीय महिला एवं पुरूष खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर चैंपियनशिप पर कब्जा किया है इस भारतीय मलखंंब दल में छत्तीसगढ़ 3 खिलाडी़ पुरुष- संतोष सोरी एवं महिला -संताय पोटाई, जयंती कचलाम शामिल है।

विश्व मलखंंब प्रतियोगिता में 20 देशों के 200 से भी ज्यादा खिलाड़ी अमरीका , जापान , जर्मनी , नेपाल , यूरोप ,बहरीन, ब्राजील, वियतनाम, फ्रांस ,साउथ अफ्रीका आदि देश भाग लिया जिसमें भारत प्रथम, अमेरिका द्वितीय एवं नेपाल तृतीय स्थान पर रहे।

भारतीय टीम के दोनों वर्गों के खिलाड़ियों ने विभिन्न उपकरणों में भी व्यक्तिगत चैम्पियनशिप में स्वर्ग पदक जीता है

इंडिया कोच डा०राजकुमार शर्मा के प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन में 10 दिवस का इंडिया कैंप माधव सेवा न्यास में विश्व मलखंंब प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ के डा. राजकुमार शर्मा के इंडिया कोच तथा तकनीकी अधिकारी के रूप में मनोज प्रसाद के नेतृत्व में कड़ी प्रशिक्षण दिया गया था एवं आशा के अनुरूप सभी खिलाड़ियों ने टीम भावना से खेलकर स्वर्ण पदक एवं चैम्पियनशिप पर कब्जा किया है।

भारतीय मलखंंब दल के चैम्पियन बनने पर माननीय अरूण साव जी, सांसद बिलासपुर, माननीय खेल मंत्री उमेश पटेल जी,माननीय रजनीश सिंह, विधायक बेलतरा,खेल संचालक स्वेता सिन्हा,श्री अनिल टाह,संरक्षक छत्तीसगढ़ मलखंंब
संघ,प्रेमचंद शुक्ला, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ मलखंंब संघ,धरमवीर सिंह,महासचिव भारतीय मलखंंब फेडरेशन, द्रोणाचार्य अवार्डी योगेश मालवीय, उज्जैन,डा. राजेंद्र पठानिया,विपीन पठानिया, परमिंदर सिंह,पंजाब, अनिल सिंह, कोषाध्यक्ष, छ.ग. मलखंंब संघ, बिसन कसेर,विरेन्द्र तिवारी,उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ मलखंंब संघ,पुष्कर दिनकर,कृष्णा यादव,दिगम्बर राय,आसाम,राजेंद्र शर्मा, चंडीगढ़,राहुल चौकसी,गुजरात आदि ने शुभकामनाएं दीं है।

उक्त जानकारी छत्तीसगढ़ मलखंभ संघ के अध्यक्ष प्रेमचंद शुक्ला ने दी है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *