जीजा को पीट पीट कर हत्या करने वाले आरोपी को, सामरीपाठ पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे।
कुसमी(फिरदौस आलम) – बलरामपुर जिले के सामरीपाठ थाना क्षेत्र अंतर्गत अपने जीजा को पीट, पीट कर हत्या करने वाले आरोपी को, सामरीपाठ थाना प्रभारी अर्जुन यादव, ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आपको बता दे की ग्राम सरईडीह निवासी कृष्णा नागेसिय ने सामरी पाठ थाना आकर मामले को सूचना दिया की, मृतक बलराम नागेसिया की पत्नी एक सप्ताह से अपने मायके ग्राम जलजली मरेवाडीह पारा में रह रही थी।
दूसरे दिन बलराम नगेसिया अपनी पत्नी को लेने अपने ससुराल ग्राम जलजली मरेवाड़ीहपारा गया था, कि 11 मई को सूचना मिली की बलराम नागेसीय को अरविंद नागेशिया के साथ मारपीट किया गया था, जिससे आए चोट के कारण बलराम नागेसिया की मृत्यु हो गई है। सूचना पर अपराध क्रमांक 10/ 2023 धारा 174 कायम किया गया, जिसकी सूचना सामरी थाना प्रभारी ने पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग बलरामपुर, तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक व उप पुलिस अधीक्षक डीके सिंह सामरीपाठ को दीया,और उच्च अधिकारियों के निर्देश पर मामले को जांच में लिया गया, जांच के दौरान अरविंद ने ऐसा बोला कि तुम मेरे दीदी को अच्छे से नहीं रखते हो, तुम्हारे साथ नहीं जाने देंगे,जिस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा,तभी आरोपी ने अपने जीजा बलराम नागेसिया को पटक-पटक कर मारने लगा।
मार पीट से घायल मृतक उसी गांव के फुलमानिया के घर मैं जाकर सो गया, लोगो को देखने पर पता चला की बलराम नागेसिया की मृत्यु हो चुकी है।
मृतक के शव पंचनामा कारवाही पश्चात शव का पीएम कराया गया, वही पीएम रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु सिर में चोट लगने से तथा मृतक की प्राकृतिक हत्या होना पाया गया। जिसके आधार पर आरोपी अरविंद नगेसिया के विरुध अपराध क्रमांक 19/ 2023 धारा 302 भारतीय दंड विधि कायम किया गया, तथा आरोपी अरविंद नागेशिया पिता मांझी नगेसिया ग्राम जलजली थाना सामरीपाठ के द्वारा अपराध घटित करना सबूत पाया जाने पर 12 मई 2023 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड तैयार कर जेल भेज दिया गया।
इस संपूर्ण कारवाही में थाना प्रभारी सामरी पाठ अर्जुन यादव सहित सामरी थाना पुलिस स्टाफ मौजूद थे।