भटगांव

नेशनल लोक अदालत में 10 हजार से अधिक प्रकरण निराकृत

Share this

नेशनल लोक अदालत में 10 हजार से अधिक प्रकरण निराकृत

भटगांव/ नरेश चौहान – 13 मई 2023 सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार पूरे देश में आज नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के सभी न्यायालयों में लोक अदालत की सुनवाई हुई। अपर जिला एवं सत्र न्यायालय सारंगढ़ के अंतर्गत 1518 प्रकरण निराकृत हुए, जिसमें अपर जिला एवं सत्र न्यायालय में 420 प्रकरण, सीजेएम कोर्ट में 715 और न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के दो कोर्ट में 321 और 62 प्रकरण निराकृत हुए।

सहायक अधीक्षक राजस्व के के स्वर्णकार से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्व कोर्ट अंतर्गत 9014 प्रकरण निराकृत हुए, जिसमें 7063 प्रकरण जाति प्रमाण पत्र के, 850 आय प्रमाण पत्र के और 305 प्रकरण निवास प्रमाण पत्र के प्रकरण शामिल है। नगर पंचायत बिलाईगढ़ के सीएमओ संजय सिंह ने 3 हजार 445 रुपए का वसूली शासन के खाते में जमा करवाया। 80 सूचीबद्ध प्रकरणों में 4 निराकृत हुए।

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *