निधन समाचार – जय प्रकाश शर्मा
खरसिया /विकास अग्रवाल – नगर की प्रतिष्ठित फर्म पंडित मुंशीराम रामनिवास शर्मा के बड़े सुपुत्र व खरसिया के वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोपाल शर्मा ( पत्रकार ) के अग्रज भ्राता एवं युवा कांग्रेस नेता रजत शर्मा उर्फ रज्जु के पिता जयप्रकाश शर्मा ( जप्पू महाराज ) का आकस्मिक निधन दिनाक 12 मई 2023 को हो गया। वे अपने पीछे दो पुत्र दो पुत्रियां सहित बंधु बांधव का बिलखता परिवार छोड़ गए उनकी अंतिम यात्रा दिनांक 13 मई को गंज पीछे स्थित निवास स्थान से निकली तथा मौहापाली स्थित मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया..