कर्नाटक की जीत के बाद कांग्रेस नेताओं ने मनाया जश्न, लगाए बजरंगबली जय के नारे
पिथौरा ।कर्नाटक की जीत पर मनाया जश्न नगर के बस स्टेंड में उपस्थित कांग्रेस नेताओं ने फाटखे फोड़ मिठाई बाट कर खुशी का इजहार किया इस दौरान बजरंग बली के रूप में सुसज्जित युवक रहा विषेश आकर्षण का केंद्र। कांग्रेस नेता जनपद उपाध्यक्ष मुकेश यादव ने कर्नाटक की जीत को राहुल गांधी, कार्यकर्ताओ व जनता की जीत बताई ।इस अवसर पर मुख्य रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष आत्मा राम यादव पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष कुलवंत खनूजा पूर्व ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनंत सिंह वर्मा प्रेमलाल सिन्हा दिनेश नामदेव अरविंदर छाबड़ा राजू सिन्हा खीरू पटेल तरुण पांडे विकास शर्मा जितेंद सिन्हा ज्योतिष अग्रवाल कौसल रोहिल्ला शैलु डडसेना गौतम साहू गोपाल पांडे भूषण साहू पिलेश्वर सेन यूगल यादव अंटू खनूजा सन्नी दत्ता मनीष अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे।