प्रांतीय वॉच

हाई स्कूल सलिहाघाट का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा …

Share this

बिलाईगढ़ – माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा 10/05/2023 को बोर्ड परीक्षा 2022-23 का परिणाम घोषित किया गया । जिसमे विकासखंड बिलाईगढ़ अंतर्गत हाई स्कूल सलिहाघाट में 10th का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।
संस्था प्रमुख हाई स्कूल सलिहाघाट अभय कुमार पाण्डेय ने बताया कि” हाई स्कूल सलिहाघाट का शत प्रतिशत परिक्षा परिणाम निसंदेह संस्था की बहुत बड़ी उपलब्धि है ।
और इस उपलब्धि का श्रेय हमारे बच्चो और स्कूल शिक्षको को जाता है । नए जिले का गठन होने के पश्चात जिले स्तर पर आदरणीय कलेक्टर मैम डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी
और जिला शिक्षा अधिकारी मैम डेजी रानी जांगड़े का सतत निर्देश एवम् विकाखंड स्तर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी  एस. एन.साहू ,विकासखंड स्त्रोत समन्वयक  नेतराम रात्रे ,जिला से हाई स्कूल सलि हाघाट में बोर्ड कक्षा के मॉनिटरिंग प्रभारी  करुणा आहिर तहसीलदार भटगांव के मार्गदर्शन में रिजल्ट सुधार के लिए सतत प्रयास हुआ जिसके परिणामस्वरूप विद्यालय का परिणाम 100% रहा।
दुर्गा पटेल,चंद्रिका पटेल और सूरज यादव ने क्रमश: विद्यालय स्तर पर 10th बोर्ड परीक्षा में प्रथम ,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
स्कूल और बच्चो के इस उपलब्धि पर प्रधान पाठक श्री कृष्ण लाल चंद्रा , श्री बुद्धेश्वर कुमार कश्यप (शिक्षक ), श्री राजेश केशरवानी (शिक्षक), श्री कमल किशोर देवांगन(शिक्षक) ,श्री विजय कश्यप (शिक्षक) ,श्री लोचन प्रसाद देवांगन( प्रधान पाठक) और शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्री गणेशराम पटेल और सरपंच श्री गोवर्धन खूंटे ने हर्ष व्यक्त किया और उत्तीर्ण बच्चो के अच्छे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *