रायपुर वॉच

जिंदादिल इंसान, जीवटता, जुनून और आत्मविश्वास से भरा हुआ व्यक्तित्व बिरले मिलते हैं – माहेश्वरी

Share this

मुकेश साहू/गोपाल शर्मा भाटापारा:-
केतूमान को श्रद्धाजंलि देने उमड़ी भीड़, समाज और कांग्रेस से जुड़े लोगों ने सुनाया वाकया
भाटापारा। प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि सुनील माहेश्वरी के निवास कार्यालय में तरेंगा के पूर्व सरपंच और जनपद पंचायत भाटापारा के पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि केतूमान साहू की श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इसमें श्री माहेश्वरी ने कहा कि केतूमान विकट परिस्थिति में भी कांग्रेस के साथ हमेशा खड़े रहकर कांग्रेस को मजबूत करने का काम किया। उनके जाने से मुझे व्यक्तिगत नुकसान हुआ है। केतूमान साहू जिंदादिल इंसान, जो होगा देख लेंगे, जीवटता, जुनून, आत्मविश्वास से भरा व्यक्तित्व जो जीवन में बिरले ही मिलते हैं। वह मुझे वेशभूषा और स्टाइलिश रहने के लिए तैयार किया। राजनीति में केतुमान साहू ही एक मात्र शख्स था जो मेरे मन के विरुद्ध मुझसे जिद करके अपनी बात मनवाने की क्षमता रखता था।
श्री माहेश्वरी ने आगे कहा कि केतूमान युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत थे। वे महज 21 वर्ष की उम्र में तरेंगा जैसे बड़े ग्राम पंचायत के सरपंच बने। वह जब जनपद में अध्यक्ष प्रतिनिधि थे तब लगता था जैसे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जनपद में सुनने वाला कोई है। वह बहुत ही बेहतर ढंग से जनपद पंचायत का संचालन कर रहे थे। ग्रामीण की समस्या उठाना हो या अपनी बात अधिकारियों से कार्य कराना जानते थे। बेवाक बात रखने की उनमें क्षमता थी, वह रायपुर में नेताओं के सामने भी वह बहुत बेवाकी के साथ अपनी बात रखते थे। उनके जाने से कांग्रेस के साथ साथ मेरा व्यक्तिगत नुकसान हुआ है। तरेंगा से निकलते समय बहुत कमजोर महसूस करता हूं।
भाटापारा नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील गुप्ता ने कहा कि विश्वास ही नहीं हो रहा है कि केतूमान साहू आज हमारे बीच नहीं हैं। हम सब कुछ दिन पहले ही तो यहीं पर परशुराम जयंती पर स्वागत कार्यक्रम में एक साथ थे।
ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष अमर मंडावी ने कहा कि केतुमान साहू के साथ बहुत ही यादगार पल हैं, वह हमेशा युवाओं से कहते थे कि युवाओं को राजनीति में आना चाहिए। निगम मंडल सदस्य रोशन हबलानी ने कहा कि जब केतूमान साहू के निधन की जानकारी मिली तो मुझे विश्वास नहीं हुआ। मैं किसी से बात किए बिना सीधे उनके घर चला गया। सिरीज जांगड़े ने कहा कि हम लंबे समय से कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। वह जनपद में बहुत ही संजीदगी के साथ काम किए। दीपक वर्मा ने कहा कि कभी भी गांव की समस्या होती थी तो हम सीधे उनके पास चले आते थे।
नानू सोनी ने बहुत ही भावुक होकर कहा कि केतूमान जैसा न पहले कोई था न अब कोई होगा। लक्ष्मी पांडेय ने कहा कि वह एक अच्छे इंसान थे। मुकेश साहू ने उनके साथ बिताए समय को यादगार पल बताया। इस दौरान कृषक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका डॉ. बसंत भृगु, उपाध्यक्ष त्रिलोक सलूजा, निगम मंडल सदस्य रोशन हबलानी, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष अशोक ध्रुव, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष अमर मंडावी, जनपद पंचायत सिमगा के उपाध्यक्ष विवेक अग्रवाल, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरी भृगु, सभापति सिरीज जांगड़े, भुलू कुर्रे, सुशील सबलानी, सभापति दीपक निर्मलकर, एल्डरमेन मुकेश साहू, गेंदू साव, राजेश चुटे, शैलेंद्र अहिरवार, नानू सोनी, आयुब बाटिया, महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रमीला साहू, सचिव लक्ष्मी पांडेय, संतोष सोनी, मनमोहन कुर्रे, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष मोहन निषाद, जहिर बाटिया, नवीन बक्श, अशोक ध्रुव, गोपाल साहू, आकिब मेमन, सोनू वैष्णव, मुकेश यदु, मनहरण वर्मा, ईश्वर पटेल, मोहन केशरवानी, सुरेश अग्रवाल, यश शर्मा, दीपक वर्मा, जीत्तू ठाकुर, दिनेश तिवारी, ईश्वर सेन, अशोक साहू दारा, आनंद चक्रधारी, गुलशन बिजौरा, आबिद खान, विनोद सोनवानी, गया राम वर्मा, लोकेश शर्मा, खिलावन साहू, जावेद खान, घनश्याम सोनवानी, मनहरण साहू, राजकुमार घृतलहरे, रवि ध्रुव, आनंद भाई, उदय साहू, कुमारी जांगड़े, सावित्री ध्रुव, दानी भाट, हेमिन ध्रुव, सीमा रात्रे, पूर्णिमा श्रीवास, निर्मला कोसले, हिरमत साहू, ज्योति रात्रे, दीपक बंजारे, कुमारी वर्मा, सतरूपा वर्मा, मुंगेसिया पत्रकार राजीव तिवारी, विनोद शर्मा, मिथलेश सेन सचिव संघ के अध्यक्ष प्रसेन भट्ट, संदीप साहू, हरिश साहू, शमशेर खान, गिरिराज चावड़ा आदि ने श्रद्धांजलि सभा में केतुमान साहू से जुड़े अपने अनुभव व्यक्त किए।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *