बलरामपुर ।

जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर ने ली बैठक

Share this

जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर ने ली बैठक

स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रमों की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
बलरामपुर / आफताब आलम – जिले में स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में ली। उन्होंने बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में संचालित योजनाओं के लक्ष्य के अनुरूप प्रगति की समीक्षा की साथ ही गर्भवती महिलाओं के पंजीयन, जांच, टीकाकरण व उनके संस्थागत प्रसव की जानकारी ली तथा शत-प्रतिशत टीकाकरण एवं संस्थागत प्रसव हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने पोषण पुनर्वास केंद्रों, 102 एम्बुलेंस, चिरायु योजना आदि के साथ-साथ मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना की विकासखण्डवार प्रगति की जानकारी ली। कलेक्टर ने बच्चों पूर्ण टीकाकरण करने के साथ उनके स्वास्थ्य सुविधाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों मलेरिया, फाइलेरिया, क्षय नियंत्रण, कुष्ठ रोग, मोतियाबिंद आदि के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने जिला चिकित्सालय सहित सामुदायिक तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों को उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं के साथ हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की भी जानकारी ली तथा मरीजों को उनकी बीमारी के अनुसार समस्त स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने जिले में चल रहे 102 एंबुलेंस की सेवाओं और उसकी स्थिति की जानकारी ली एवं इसके अलावा कलेक्टर ने शिशु स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, ब्लड बैंक, आयुष्मान कार्ड, मोतियाबिंद ऑपरेशन के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि राज्य स्तरीय स्वास्थ्य रैंकिंग में सूचकांक के आधार पर बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित करने के लिए लक्ष्य के अनुरूप कार्ययोजना बनाकर कार्य करें, इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना की समीक्षा करते हुए चिकित्सकों द्वारा स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्क्रीनिंग तथा बच्चों के जांच की जानकारी लेते हुए दवा वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए लक्ष्य के अनुरूप चिन्हांकित मरीजों का उपचार करने को कहा।


कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना की विकासखण्डवार प्रगति की समीक्षा करते हुए जिले में संचालित बाजारों की संख्या, चिन्हांकित हाट-बाजारों में लगाये गए कैम्प की जानकारी, कुल उपचारित मरीजों की संख्या, दवा वितरण की जानकारी, रेफर किये गये मरीजों की जानकारी तथा हाट-बाजार योजना में संलग्न एम्बुलेंस की जानकारी लेते हुए चिन्हांकित हाट-बाजारों में क्लिनिक के माध्यम से ओपीडी की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये तथा संबंधित अधिकारी को यह सुनिश्चित करने को कहा कि टीम समय पर चिन्हांकित हाट-बाजारों में पहुंच कर कैम्प लगायें तथा इसके नोडल अधिकारी को निरंतर मॉनीटरिंग करते हुए साप्ताहिक प्रगति रिर्पाेट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रेना जमील, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पी.सी. बनर्जी, प्रभारी सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक श्री रामेश्वर शर्मा, डीपीएम श्री राजीव रंजन मिश्रा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. रवि लिंकन बड़ा, सहित समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सक, समस्त बीपीएम सहित सेक्टर प्रभारी उपस्थित रहे।

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *