अंबिकापुर तकिया मजार पर होने वाले सालाना उर्स का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर कुंदन कुमार।
तकिया मजार शरीफ पर पहुंचे कलेक्टर कुंदन कुमार तथा एसपी भावना गुप्ता का चादर पेश कर स्वागत किया गया।
बलरामपुर/ अंबिकापुर (आफताब आलम) अंबिकापुर तकिया मजार शरीफ में होने वाला सालाना उर्स 14, 15 एवं 16 मई को आयोजित होगा, आज उसी के तैयारी का जायजा लेने जिले के कलेक्टर कुंदन कुमार जिले की एसपी श्रीमती भावना गुप्ता अपने पूरे अधिकारी कर्मचारियों के साथ तकिया मजार पहुंचे।
कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और अधीनस्थ कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए तत्पश्चात मजार शरीफ में अकीदत का चादर चढ़ाकर अपने जिले और संभाग के लोगो के अमन चैन की दुआ किया, अंजुमन कमेटी के द्वारा कलेक्टर कुंदन कुमार और एसपी मैडम का चादर भेंट कर स्वागत किया गया।
तकिया मजार शरीफ में कलेक्टर कुंदन कुमार तथा एसपी भावना गुप्ता ने सरगुजा के शहंशाह वली हजरत मुरादशाह रहमतुल्लाह अलेह का दर्शन किए।
इस अवसर पर अंजुमन कमेटी के मेंबरन के साथ इरफान सिद्दीकी मौजूद थे।