
मालिक की लापरवाही से पालतू कुत्ते ने छात्रा को काटा, केस दर्ज
बिलासपुर| बिलासपुर में मकान मालिक की लापरवाही के कारण एक छात्रा को कुत्ते ने काट लिया. छात्रा बिलासपुर में रहकर कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रही है. सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामले में मकान मालिक के खिलाफ केस दर्द किया है.शनिवार शाम की है.बिलासपुर शहर में आसपास जिले के छात्र-छात्राएं पहुंचकर प्रतियोगी परीक्षा कॉम्पटीशन एग्जाम की तैयारी करते हैं.वहीं घर से दूर रहने के कारण छात्र छात्राए किराए के मकान में रहकर अपनी पढ़ाई करते हैं. कटघोरा की रहने वाली छात्रा वैशाली टंडन बिलासपुर पढ़ाई कर रही है. सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कुरूदंड में लालमन साहू नाम के व्यक्ति के मकान में किराए पर रहती है. रोज की तरह छात्रा घर के बरामदे पर खड़ी थी.तभी शनिवार देर शाम मकान मालिक के कुत्ते ने भौंकते हुए उसे काटने के लिए दौड़ाया. जिस पर वैशाली भी डरकर दौड़ते हुए अपने आपको बचाने भागी लेकिन डॉगी ने उसे दौड़ाकर पैर में काट लिया. छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने मालिक लालमन साहू के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है|
