2 सूचना के महज 12 घंटे के अंदर किया गया गिरफतार
3पीड़ित बालिका को सकुशल बरामद कर परिजनों के किया गया सुपुर्द
भाटापारा। पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा द्वारा समीक्षा बैठक का आयोजन कर महिला एवं बच्चों से संबंधित मामलों के अभियुक्त गण को शीघ्र गिरफतार करने निर्देशित किया गया है उक्त के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र चौबे एवं अनु विभागीय अधिकारी पुलिस आशीष अरोरा उप के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विनोद मंडावी के कुशल नेतृत्व से थाना भाटापारा ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कूकदा मैं घटित अपहरण के मामले में त्वरित कार्यवाही कर सूचना मिलने के महज 12 घंटे के भीतर पीड़ित बालिका को आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया
प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 06.03.2023 के रात्रि में इसके नाबालिक लड़की अन्य यंत्र कहीं चली गई है की रिपोर्ट पर अपराध् धारा 363 भादवी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया प्रकरण की गंभीरता के मद्देनजर तत्काल पीड़िता एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु थाना स्तर पर टीम गठित कर जमीनी स्तर पर विशेष सूचना संकलन के माध्यम से आज दिनांक 08-05-2023 को, आरोपी अक्षय मिरी पिता उमेंद्र मिरी , उम्र 21 वर्ष ग्राम कुकदा थाना भाटापारा ग्रामीण के कब्जे से पीड़िता को बरामद कर संकलित साक्ष्य के आधार पर मामले सदर में धारा 366,376 भादवी एवं चार पास्को एक्ट जोड़ी गई प्रकरण के आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।