कुसमी

पहलवानों पर हो रहे अत्याचार को बर्दास्त नही करेंगे -दीपक बुनकर

Share this

पहलवानों पर हो रहे अत्याचार को बर्दास्त नही करेंगे -दीपक बुनकर

भारी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता कैंडल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किए।

कुसमी(फिरदौस आलम) दिल्ली संसद मार्ग के जंतर मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों पर दिल्ली पुलिस द्वारा किया गया अत्यचार अति दुःखद है,भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुवा है कि जिन पहलवानों ने देश का नाम रोशन किया आज दिल्ली पुलिस उन्हें चौराहे पर बर्बरता पूर्वक पिट रही है,
कल सामरी विधानसभा के कुसमी में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के आव्हान पर एवं युवा कांग्रेस बलरामपुर जिलाध्यक्ष बृजेश यादव के मार्गदर्शन में तथा सामरी विधानसभा अध्यक्ष दीपक बुनकर के नेतृत्व में भारी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता कैंडल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया।
दीपक बुनकर ने कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर दिल्ली पुलिस द्वारा पहलवानों का अत्याचार किया जा रहा है, युवा कांग्रेस भारत की इन बेटीयो के साथ खड़ा है, जब ये पहलवान मैडल जीतते है, तो देश का मान बढ़ता है, गर्व महसूस करते है, हम सब भारत वासी उन्हें बधाई देते है,पर भाजपा शासन में उन्हें बर्बरता पूर्वक पीटा जा रहा है, दिल्ली सांसद बृजभूषण के गिरफ्तारी की मांग कही जिसमे प्रमुख रूप से युवा कांग्रेस से संदीप निकुंज,शुशील भगत(सरपंच),प्रेमचन्द्र,रंजीत,राजेन्द्र सिद्धार्थ, हीरालाल,मुकेश,अबलोंन, जिरलाल,सुसील मिंज,मनोज,निशांत,भालू इत्यदि कार्यकर्ता भारी संख्या उपस्थित थे।

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *