अब फाइटर जेट में उड़ान का अनुभव ले सकेंगे लोग,देश के पहले एयरफोर्स हेरिटेज सेंटर का राजनाथ सिंह आज करेंगे उद्घाटन
रायपुर ।देश का पहला इंडियन एयरफोर्स हेरिटेज सेंटर चंडीगढ़ में तैयार हो चुका है. आठ मई को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह इसका उद्घाटन करेंगे. यह भारतीय वायु सेना का पहला हेरिटेज म्यूजियम है.इसमें कई खासियतें होंगी. लोग एयरफोर्स हेरिटेज सेंटर में एयरक्राफ्ट में उड़ान भरने जैसा अनुभव भी ले सकेंगे. इसे चंडीगढ़ के सेक्टर 18 में तैयार किया गया है.
इस एयरफोर्स हेरिटेज सेंटर में इंडियन एयरफोर्स ने कैसे तरक्की की है उन तमाम चीजों को बहुत ही साधारण तकनीक और टेक्नोलॉजी के सहारे प्रदर्शित किया गया है. हेरिटेज म्यूजियम के अंदर पुराने एयरफोर्स के सभी विमान के मॉडल, मिसेल्स, लड़ाकू विमान को प्रदर्शित किया गया है. इनमें तेजस लड़ाकू विमान, नेत्र विमान, प्रचंड हेलीकॉप्टर, एयरबस सी 295, एकीकृत वायु कमान, MIG 21 विमान और नियंत्रण प्रणाली कार्य स्टेशन और एक वैश्विक उपग्रह प्रदर्शित हैं.