बलरामपुर।

नल जल योजना के नाम पर 3 सरपंचों से लाखों की ठगी

Share this

नल जल योजना के नाम पर 3 सरपंचों से लाखों की ठगी

बलरामपुर । बलरामपुर में सरकारी योजन के नाम पर तीन सरपंचों से ठगी का मामला सामने आया है|पीड़ितों की शिकायत के बाद अब पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है|पिछले कुछ दिनों से बलरामपुर जिले के सरपंचों के मोबाइल पर इन ठगों का कॉल आ रहा है। ग्राम शिवपुर में भी संगम लाल टेकाम को इस तरह का कॉल मोबाइल पर आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को अधिकारी बताते हुए नलजल योजना के ऑफिस से होना बताया। ठगी करने वाले ने कहा कि उनके गांव में नलजल योजना के तहत काम शुरू होगा और उसके लिए वो उनके खाते में मजदूरी भुगतान के 70 हजार डाल रहा है। ठग की बातों में आकर सरपंच ने अपने भतीजे का पेटीएम नंबर दे दिया। ठग ने एक लिंक व्हाट्सएप पर भेजा जिसे क्लिक करते ही सरपंच के भतीजे के खाते से 70 हजार कट गए, अपने आप को ठगा महसूस होने पर सरपंच और भतीजे भतीजे दोनों ने राजपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई। आरोपियों ने यही तरीके से बलरामपुर के 3 सरपंचों से लाखों की ठगी की है। पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *