प्रांतीय वॉच सुकमा

पुलिस और नक्सलियों के बीच तड़के सुबह हुई मुठभेड़ दो नक्सलियों के शव बरामद

Share this

पुलिस और नक्सलियों के बीच तड़के सुबह हुई मुठभेड़ दो नक्सलियों के शव बरामद

सुकमा।. छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में दंतेशपुरम के जंगल में सोमवार तड़के पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए. इनमें एक की पहचान गोलापल्ली LOS कमांडर मड़कम एर्रा और दूसरे की पहचान LOS सदस्य पोडियम भीमे के रूप में हुई है. एर्रा पर आठ लाख का इनाम घोषित है.पुलिस के पास पुख्ता जानकारी थी कि गोलापल्ली LOS कमांडर एर्रा अपने अन्य साथियों के साथ दंतेशपुरम के जंगलों में है. एर्रा पर कई बड़े कांड में शामिल होने का आरोप है. काफी समय से सुरक्षा बलों को उसकी तलाश थी. सूचना के आधार पर DRG टीमें, Cobra 202बटालियन, CRPF 219 और अन्य सुरक्षा बलों के साथ अलग अलग स्थानों से दंतेशपुरम के लिए रवाना किया गया.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *