कुसमी

बॉक्साइट परिवहन कर रहे, ट्रक की टक्कर से, टेम्पो चालक की दर्दनाक मौत।

Share this

बॉक्साइट परिवहन कर रहे, ट्रक की टक्कर से, टेम्पो चालक की दर्दनाक मौत।

 

घटना से आक्रोशित पीड़ित परिवार एवं ग्रामीणों ने हिंडाल्को प्रबंधक से मुआवजे की मांग को लेकर किया चक्का जाम।

कुसमी(फिरदौस आलम) – कुसमी निवासी टेम्पो चालक ज्याऊल हक का रात्रि में बॉक्साइट परिवहन कर रहे ट्रक से, टक्कर मे जाऊल हक अंसारी निवासी कुसमी टेम्पु चालक, का ग्राम गोपातु में ट्रक की टक्कर से उसकी दर्दनाक मौत हो गयी है,उक्त घटना को लेकर कुसमी अस्पताल के पास, पीड़ित परिवार के साथ कुसमी के स्थानीय लोगो के द्वारा चक्का जाम कर दिया गया।
घटना से आक्रोशित लोगों ने हिण्डाल्को के अधिकारियों के ऊपर जमकर नारे बाजी किया है, सड़क पर बैठ सभी लोगो का पीड़ित परिवार के प्रति संवेदनशीलता देखी जा रही है। मृतक के परिवार व स्थानीय लोगो द्वारा मुआवजा की मांग हिण्डाल्को प्रबंधक से निरंतर की जा रही है, परंतु हिण्डाल्को कंपनी से कोई जवाबदार सामने नही आया है। जिससे आक्रोशित मृतक के परिवार व स्थानीय लोग सड़क पर बैठ कर हिण्डाल्को कंपनी के प्रीति प्रर्दशन करते नजर आए।
प्रदर्शनकारियों के बीच कुसमी पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के परिवार एवं स्थानीय लोगों को समझाइश देते नजर आए।
फिलहाल समाचार लिखे जाने तक, हिंडालको प्रबंधक का कोई भी जवाबदार अधिकारी, प्रदर्शनकारियों के बीच आकर कोई आश्वासन देने अभी तक नहीं पहुंचे हैं।
अब देखने वाली बात यह है, की क्या खबर प्रकाशन के बाद भी कुसमी हिंडालको प्रबंधक द्वारा पीड़ित परिवार को मुआवजा और नौकरी दिया जाता भी है, की नही।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *