बलरामपुर।

बलरामपुर जिले में सोनार समाज के,जिला महिला मोर्चा व ब्लाक महिला मोर्चा का हुवा गठन।

Share this

बलरामपुर जिले में सोनार समाज के,जिला महिला मोर्चा व ब्लाक महिला मोर्चा का हुवा गठन।

जिले भर से सोनार समाज के महिला पुरुष बैठक में शामिल होकर,सम्मेलन को बनाया सफल।

बलरामपुर/ आफताब आलम – बलरामपुर जिले के ऑडोटोरियम भवन में सोनार उत्थान समाज का सम्मेलन आयोजित, जिला अध्यक्ष सोनार उत्थान समाज बलरामपुर के नरेश सोनी एवं युवा जिला अध्यक्ष बलरामपुर के अरून सोनी के द्वारा आयोजित किया गया,जिस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेष उपाध्यक्ष एवं सरगुजा सम्भाग प्रभारी परसुराम सोनी उपस्थित थे।
बैठक की अध्यक्षता आदित्य प्रसाद सोनी ,
के द्वारा किया गया, जिसमे सुरेष सोनी प्रदेश के मुख्य सलाहकार तथा बलरामपुर जिले के महामंत्री नन्दलाल सोनी, दीपक सोनी वाड्रफनगर एवं वरिष्ठ सदस्य ओमप्रकाश सोनी राजपुर मुख्य रूप से उपस्थित हुए।


सम्मेलन में प्रमुख रूप से सोनार उत्थान के संबंध में चर्चा किया गया। राजपुर ब्लाक अध्यक्ष सुरेष सोनी, कुसमी ब्लाक अध्यक्ष सुरजमल सोनी, वाड्रफनगर ब्लाक अध्यक्ष जगदीष सोनी, वाड्रफनगर युवा ब्लाक अध्यक्ष चन्द्रषेखर सोनी ने समाज के प्रति अपना समर्पण हेतु उद्बोधन दिया। बैठक में सर्व सहमती से बलरामपुर जिला महिला अध्यक्ष हेतु श्रीमति ज्योति सोनी एवं बलरामपुर जिला महिला उपाध्यक्ष श्रीमति प्रिती राज सोनी तथा बलरामपुर ब्लाक महिला अध्यक्ष श्रीमति रजनी सोनी, वाड्रफनगर महिला ब्लाक अध्यक्ष श्रीमति मीना सोनी, बलरामपुर ब्लाक अध्यक्ष लाला प्रसाद सोनी, युवा ब्लाक अध्यक्ष कौषिक सोनी को अनुषंसा कर जिला अध्यक्ष बलरामपुर नरेश सोनी, जिला युवा अध्यक्ष बलरामपुर अरून सोनी को अनुशंसा पर मनोनित किया गया।
परसुराम सोनी ने अपने सम्बोधन में समाज के लोगों को दीक्षा के क्षेत्र में जागृत करने की बात कही, बच्चों को दीक्षा में अनिवार्य रूप से ग्रेजुएशन के बाद व्यवसायिक पाठ्क्रम से जोड़ने हेतु कहा साथ ही स्वयं के रोजगार एवं व्यवसाय पर बल देने को कहा, क्योंकि केन्द्र एवं राज्य की सरकार सभी को सरकारी नौकरी नहीं दे सकती एवं सभी जिला एवं ब्लाक प्रभारियों से आपसी ताल-मेल बना कर समाज के लिए सहयोग प्रदान करने को कहा।
सुरेश सोनी ने अपने सम्बोधन में समाज के सभी लोगों को आगे लाने हेतु अपना उद्बोधन दिया। इस बैठक के मंच का संचालन मुख्य रूप से सोनार उत्थान समाज के जिला युवा अध्यक्ष अरून सोनी के द्वारा कराया गया, जिसमें सुजित सोनी एवं रोशन सोनी ने मंच का संचालन किया। इस बैठक का आयोजन करने में धनंजय सोनी ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
बैठक में बलरामपुर जिले के वरिष्ठ महिला व युवा उपस्थित थे, जिसमे मुख्य रूप से जिला महामंत्री संजू सोनी, जिला महामंत्री सरगुजा सरिता सोनी, बैकुण्ठपुर ब्लाक अध्यक्ष महिला सुनिता सोनी, राजपुर ब्लाक अध्यक्ष महिला रषमी सोनी, अम्बिकापुर ब्लाक अध्यक्ष महिला लीना सर्राप ब्लाक महामंत्री इसके अलावा इस बैठक में बलरामपुर जिले के वरिष्ठ महिला युवा निम्नलिखित सदस्य उपस्थित थे – मीना सोनी, सुधा सोनी, राजगीर सोनी, रेखा सोनी, राधा सोनी, सविता सोनी, मनकोरा सोनी, संजना सोनी, रामचन्दर सोनी, बुद्धीनारायण सोनी, धर्मेन्द्र सोनी, संजय सोनी, सुषीला सोनी, सरिता सोनी, प्रिती राज सोनी, रजनी सोनी, अनिता सोनी, ममता सोनी, सुनिता सोनी, संतोष सोनी, कमलेष सोनी, विजय सोनी, प्रमोद सोनी, बिहारी सोनी, अजय सोनी, जुगल सोनी, देवनाथ सोनी, मंगल सोनी, दिलीप सोनी, मोती सोनी, मदन सोनी, ददन सोनी, राजन सोनी, बिरेन्द्र सोनी, ब्रिजेष सोनी, अनिल सोनी, बिनोद सोनी, राकेष सोनी, सुरेष सोनी, नारद सोनी, गिरजा सोनी, विष्वनाथ सोनी, दिनानाथ सोनी, विनय सोनी, उमेष सोनी, बिगन सोनी, ओमप्रकाष सोनी, मुंगबिहारी सोनी, मंतुलाल सोनी, हिमांषु सोनी, रमेष सोनी, संजय सोनी, ददन प्रसाद सोनी, ओमप्रकाष सोनी, रंजन सोनी, नन्दलाल सोनी और सैकड़ों के संख्या में समाज के वरिष्ठ सम्मानिय सदस्यगण उपस्थित थे।

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *