रायपुर। प्रदेश में शराब घोटाले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की सीमा लांघ चुकी है। 2000 करोड़ का भ्रष्टाचार कर भूपेश बघेल ने दिल्ली के शराब मॉडल को भी पछाड़ दिया है।
डॉ. रमन ने ट्वीट करते हुए लिखा : पहले कोयले में दलाली, फिर चावल में धांधली, और अब शराब में भ्रष्टाचार की सीमा लांघ चुके दाऊ भूपेश बघेल की सरकार की सच्चाई जनता के सामने आ गई है।अपनी तिजोरी भरने के चक्कर में 2000 करोड़ का भ्रष्टाचार कर दाऊ भूपेश बघेल ने दिल्ली के शराब मॉडल को भी पछाड़ दिया है।
पहले कोयले में दलाली
फिर चावल में धांधली
और अब शराब में भ्रष्टाचार की सीमा लांघ चुके दाऊ @bhupeshbaghel की सरकार की सच्चाई जनता के सामने आ गई है।अपनी तिजोरी भरने के चक्कर में 2000 करोड़ का भ्रष्टाचार कर दाऊ भूपेश बघेल ने दिल्ली के शराब मॉडल को भी पछाड़ दिया है।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) May 7, 2023