रायपुर। प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज एसोसिएशन ऑफ़ छत्तीसगढ़ की मांग पर आज संचालक, चिकित्सा शिक्षा ने सभी जिला मुख्यालयों में प्री नर्सिंग टेस्ट के केंद्र बनाने के लिए नियंत्रक, व्यापम को पत्र लिखा। बता दें कि प्रदेश में नर्सिंग की अकेली ऐसी प्रवेश परीक्षा है, जिसके प्रदेश में सिर्फ पांच केंद्र हैं, जिसके चलते परीक्षार्थियों को 200 किलोमीटर दूर से प्रवेश परीक्षा हेतु आना पड़ता है।
बढ़ गई है परीक्षार्थियों की संख्या
प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज एसोसिएशन ऑफ़ छत्तीसगढ़ के प्रमुख सारी प्रवेश परीक्षाओं का नोटिफिकेशन जारी होना है और इसी के मद्देनजर आज सुबह ही आलोक शुक्ला ने मीटिंग ली है। वही 10 मई तक प्रवेश परीक्षाएं संपन्न हो जाने की सम्भावना है। राजीव गुप्ता ने अलोक शुक्ला से मुलाकात कर मांग की कि प्री नर्सिंग टेस्ट के परीक्षा केंद्र सभी जिला मुख्यालयों में भी खोले जाएं। इसी के मद्देनजर संचालक, चिकित्सा शिक्षा ने व्यावसायिक परीक्षा मंडल के नियंत्रक डॉ सुधीर उपरीत को पत्र भेजकर कहा है कि नर्सिंग के समस्त पाठ्यक्रम में परीक्षाओं की संख्या बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए प्रदेश भर के जिला मुख्यालयों में प्रवेश परीक्षा केंद्र खोले जाने का प्रस्ताव चिकित्सा शिक्षा परिषद् को भेजा गया है। प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज एसोसिएशन ने उम्मीद जताई है कि इस पहल के बाद इस वर्ष प्री नर्सिंग टेस्ट के परीक्षा केंद्रों की संख्या कुछ तो बढ़ाई जाएगी।