पलारी । सामाजिक नेता रघुनंदनलाल वर्मा महामंत्री छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज द्वारा बांसी दिवस मनाते हुए परिवार के साथ अपने घर में पत्नी कुमारी वर्मा के साथ बोरे बासी खाकर शासन की योजना का प्रचार किया । उन्होंने कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ का मुखिया भूपेश बघेल बना हुआ है तभी से छत्तीसगढ़ के लोगो का आत्मसम्मान बड़ा है और आज उन्होंने 1 मई श्रम दिवस को भी मेहनतकश लोगों के सम्मान में खास बनाते हुए आज के दिन को बासी दिवस घोषित कर श्रमिक भाईयो का सम्मान बड़ाया है उन्होंने कहा यह पहला मुख्यमंत्री है जो एक मजदूर गरीब के घर भी बैठकर बासी खा रहे हैं जो लोग छत्तीसगढ़ की भाषा और लोगों को हे दृष्टि से देखते थे आज भी लोग छत्तीसगढ़ की भाषा और उसकी संस्कृति को बोलने में और निभाने में अपने आप को गर्व महसूस करते हैं और यह सब संभव हो पाया है प्रदेश के मुखिया छत्तीसगढ़िया किसान बेटा भूपेश बघेल के कारण श्री वर्मा ने कहा कि बांसी हम सब सालों से खा रहे हैं क्योंकि किसान और मजदूर का मुख्य भोजन बासी होता है । मगर आज हम बासी दिवस मनाया जा रहा है।
पलारी फोटो बासी खाते ।