ग्रैंडमास्टर बनना है सपना, छोटे पंखों की बड़ी उड़ान”
रायपुर / रायपुर के ८ साल के विवान गुप्ता बने छत्तीसगढ़ के यंगेस्ट फीडे इंटरनेशनल रेटेड प्लेयर | विवान ने इंदौर में आयोजित टूर्नामेंट में यह उपलब्धि प्राप्त की है| विवान की रेटिंग 1186 पॉइंट्स खुली है|
विवान ने 5 साल की उम्र मे ही चेस खेलना शुरू कर दिया था | बड़े भाई लक्ष्य को देखकर विवान को भी चैस खेलने का शौक चढ़ गया था | दोनों भाइयों को चाणक्य चेस अकादमी, नागपुर के श्री जीत ठाकरे जी ऑनलाइन कोचिंग देते है|
विवान अंडर ७ वर्ष की केटेगरी में छत्तीसगढ़ के राज्य स्तरीय चैंपियन भी बन चुके है| पिछले साल अहमदाबाद में हुए राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में टॉप ३० में अपना स्थान बनाकर छत्तीसगढ़ से एकमात्र खिलाडी होने का भी गौरव हासिल किया था|
विवान ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता और अपने गुरु जीत ठाकरे जी के मार्गदर्शन को दिया है| साथ ही अपनी खेल प्रतिभा निखारने के लिए सहयोग के लिएअपने स्कूल राजकुमार कॉलेज को, रायपुर जिला शतरंज संघ और छत्तीसगढ़ शतरंज संघ का भी धन्यवाद दिया|
नवीन शुक्ला
सचिव रायपुर जिला शतरंज संघ